Global Boiling साभार यूनाइटेड नेशन्स /इंस्टाग्राम हाल ही मे यूनाइटेड नेशन्स के चीफ ने कहा है की अब हम लोग ग्लोबल बॉइलिंग के दौर से गुजर रहे है । यह ग्लोबल वार्मिंग के बाद का दौर है । आखिर वह क्या वजह से जिसकी वजह से यूनाइटेड नेशन्स के चीफ को यह कहना पड़ रहा है ? यह धारणा इसलिए बलवती हो रही है क्योंकि वैज्ञानिकों का यह मानना है की जुलाई 2023 का महीना ज्ञात मानव इतिहास का सबसे गर्म महीना है । विश्व के तीन महाद्वीपों उत्तरी अमेरिका ,यूरोप तथा एशिया हिट वेव का सामना कर रह है । हाल ही मे दैनिक भास्कर मे एक खबर प्रकाशित हुयी थी की इटली मे कुछ लोग सड़क मे बैठने से घायल हो गए है । इसी तरह से अमेरिका के फीनिक्स मे जुलाई के महीने मे तापमान 54 डिग्री पहुँच गया है । यूरोपियन यूनियन की कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस और डबल्यूएमओ ने एक रिपोर्ट मे ये दावा किया है की जुलाई के शुरुआती तीन हफ्तों मे गर्मी के कई रिकार्ड टूटे है । इस महीने इतनी गर्मी है जितनी गर्मी पिछले 1 लाख 20 हजार साल मे नहीं पड़ी । अगर अभी भी दुनिया के देशों के द्वारा पृथ्वी के बढ़ते तापमान को नियंत्रित क
ENDLESS PIECE OF INFORMATION