Skip to main content

Posts

मजदूर दिवस को छत्तीसगढ़ मे बनाया जाएगा बोरे बासी दिवस

 मजदूर दिवस को छत्तीसगढ़ मे बनाया जाएगा बोरे बासी दिवस    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने 1 मई मजदूर दिवस को सभी छत्तीसगढ़ वासियों से बोरे बासी खाकर इस दिन को मानने का आव्हान किया है ।  ऐसा माना जाता है की बोरे बासी मे विटामिन एवं iron की प्रचुर मात्रा होती है । यह कुपोषण को दूर करने तथा गर्मी के दिनों मे लू से बचाव मे महत्वपूर्ण होता है ।

भारत का भौतिक स्वरूप

 भारत का भौतिक स्वरूप                                  source ncert भारत एक विशाल देश है । यह दुनिया का सातवाँ बड़ा देश है । इस वजह से यहाँ विभिन्न प्रकार की स्थलकृतियाँ पायी जाती है ।  भारत की लगभग 10.6  प्रतिशत क्षेत्र पर पर्वत ,18.5 प्रतिशत क्षेत्र पर पहाड़ियाँ ,27.7 प्रतिशत क्षेत्र पर पठार तथा 43.2 प्रतिशत क्षेत्र पर मैदानी भाग का विस्तार है।   इन सब विविधता के आधार पर भारत को निम्न भागों मे बाटा जा सकता है -   हिमालय पर्वत पश्चिम हिमालय  पूर्वी हिमालय  उत्तर पूर्वी हिमालय  विशाल मैदान उतरी मैदान  पूर्वी मैदान  असम का मैदान  मध्यवर्ती उच्चभूमि   उत्तर मध्यवर्ती उच्चभूमि दक्षिण मध्यवर्ती उच्चभूमि   प्रायद्वीपीय पठार उत्तरी दक्कन  दक्षिण दक्कन  पूर्वी पठार  पश्चिमी पहाड़ियाँ  पूर्वी पहाड़ियाँ   तटीय मैदान   पश्चिम तटीय मैदान  पूर्वी तटीय मैदान   द्वीप समूह   अंडमान तथा निकोबार   लक्षद्वीप   भारत के मुख्य भू आकृतिक प्रदेश   उत्तरी पर्वतीय शृंखला  प्रायद्वीपीय पठार  उत्तर का विशाल मैदान  भारतीय मरुस्थलीय प्रदेश   उत्तर पर्वतीय शृंखला  इसे तीन भागों मे विभाजित कर सकते है -  हिमालय पर्वतीय

भारत की भू-गर्भिक संरचना (GEOLOGY OF INDIA )

भारत की भू-गर्भीक संरचना  (GEOLOGY OF INDIA ) भारत के निर्माण मे विभिन्न प्रकार के चट्टानों का योगदान है ।   1 आर्कियन क्रम की चट्टाने  2 कुडप्पा क्रम की चट्टाने  3 धारवाड़ क्रम की चट्टानें  4 विध्यन क्रम की चट्टानें  5 गोंडवाना क्रम की चट्टाने     6 दक्कन ट्रैप की चट्टानें  7 टरशियरी समूह की चट्टानें  8  क्वाटरनरी समूह   1 . आर्कियन क्रम की चट्टाने   यह पृथ्वी की सबसे पुरानी चट्टान है । यह एक मूलभूत चट्टान है । भारत मे सबसे अधिक इसी चट्टान का विस्तार है । यह बहुत पुरानी चट्टान है इसलिए इसका अत्यधिक रूपांतरण हो चुका है । वर्तमान मे यह नीस तथा शिष्ट प्रकार की चट्टानों के रूप मे प्राप्त होते है ।  उल्लेखनीय है की इन चट्टानों मे खनिज संपदा का भंडार मौजूद है । इन खनिजों के अंतर्गत लोहा ,तांबा ,मैगजीन ,अभ्रक ,डोलमाइट ,शीशा ,जस्ता ,चांदी तथा सोना प्रमुख है ।  इसका विस्तार निम्न क्षेत्रों मे है - कर्नाटक ,तमिलनाडु ,आंध्रप्रदेश ,मध्यप्रदेश ,ओडिशा ,झारखंड के छोटा नागपुर का पठार ,दक्षिण -पूर्व राजस्थान ।     2. धारवाड़ क्रम चट्टान  आर्कियन क्रम की चट्टानों के अपरदन एवं निक्षेपण के कारण धारवाड़

गढ़फुलझर तथा गुरुनानक देव जी

गढ़फुलझर तथा गुरुनानक देव जी   महासमुंद जिले के बसना ब्लाक मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गढ़फुलझर को पर्यटन स्थल का रूप देने का निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिया गया है ।  उल्लेखनीय है की इसी गाँव मे बहुत वर्षों पूर्व सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन के दो दिन बिताए थे।   इस गांव में नानक सागर साहिब गुरुद्वारा के नाम से भव्य तीर्थस्थल बनाया जा रहा है।

GEOGRAPHY OF INDIA

 GEOGRAPHY OF INDIA   भारत का भूगोल  (सामान्य परिचय) SOURCE CIVILSDAILY  भारत उत्तरी गोलार्ध मे स्थित है ।  भारत एशिया महाद्वीप के अंतर्गत आता है ।  यह गोंडवाना लैंड का एक भाग है ।  भारत को प्रायद्वीप भी कहा जाता है । यह तीनों तरफ समुद्र से घिरा हुआ है । भारत का कुल क्षेत्रफल 32.8 लाख वर्ग किलोमीटर है। भारत के पास विश्व के कुल क्षेत्रफल का 2.4% भाग है।  क्षेत्रफल के अनुसार यह विश्व का 7 वां सबसे बड़ा देश है ।  रूस >कनाडा >संयुक्त राज्य अमेरिका >चीन >ब्राजील >ऑस्ट्रेलिया >भारत  पूर्व से पश्चिम विस्तार  2933 किलोमीटर  उत्तर दक्षिण विस्तार   3214 किलोमीटर  अक्षांशीय विस्तार  8°4′ से लेकर 37°6′ उत्तर अक्षांश देशान्तरीय विस्तार 68°7′ पूर्व देशांतर से 97°25′ पूर्व देशांतर इस तरह से अक्षांशीय तथा देशान्तरीय विस्तार 30°है । स्थलीय सीमा 15200 km  तटीय सीमा 7516 km (अंडमान& निकोबार द्वीप तथा लक्ष द्वीप को मिलाकर ) भारत का उत्तरतम बिन्दु  इंदिरा कोल(लद्दाख ) भारत का दक्षिणतम बिन्दु  इंदिरा पॉइंट (ग्रेट निकोबार द्वीप) भारत का सुदूर पूर्व बिन्दु - किबिथु (अरुणाचल प्रदेश) 

येरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद तथा फिलिस्तीनियों कट्टरपंथी समूहों और इज़रायली सुरक्षा बलों के बीच हिंसा

 येरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद तथा फिलिस्तीनियों कट्टरपंथी समूहों और इज़रायली सुरक्षा बलों के बीच हिंसा  source wikipedia   हाल ही मे पुराने येरूशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद मे फिलिस्तीनियों कट्टरपंथी समूहों और इज़रायली सुरक्षा बलों के बीच हिंसा हो गई ।जिसकी वजह यह क्षेत्र विशेष एक बार फिर से खबरों मे है ।  इतिहास  पुराना येरूशलम शहर दुनिया के तीन प्रमुख धर्मों मुसलमान ,यहूदी तथा ईसाई  के इतिहास तथा विभिन्न मान्यतयो से जुड़ा हुआ है । जिसकी वजह से इस शहर मे समय समय पर शांति भंग होने का खतरा बना रहता है ।  यहूदी धर्म को मनाने वाले कि ऐसी मान्यता है की आज जहां अल-अक्सा मस्जिद है वहाँ 975 ईसा पूर्व एक मंदिर था जिसका संबंध यहूदी धर्म से था । कालांतर मे इस मंदिर के नष्ट होने पर इसी के स्थान पर दूसरा मंदिर बनाया गया । जब इस स्थान पर मुसलमान शासकों का कब्जा हुआ तब उन्होंने इस स्थान पर अल अक्सा मस्जिद की स्थापना कर दी गई क्योंकि मुसलमानों का यह मानना है की यह वो जगह है जहां से पैगबर मोहमद साहब जन्नत गए थे तथा अल्लाह से निर्देश प्राप्त किए थे ।  इस महत्वपूर्ण मान्यता से जुड़े होने के कारण यह स्थल मुसलमा

भारत मे गरीबी पर विश्व बैंक द्वारा शोध पत्र

भारत मे गरीबी पर विश्व बैंक द्वारा शोध पत्र   सोर्स economic times   हाल ही में विश्व बैंक द्वारा ' पावर्टी हैज़ डिक्लाइन ओवर द लास्ट डिकेड बट नॉट अस मच अस यूथ थॉट' (Poverty has Declined over the Last Decade But Not As Much As Previously Thought) शीर्षक से शोध पत्र प्रकाशित किया गया है।  रिपोर्ट की प्रमुख बाते - 1. भारत में अत्यधिक गरीबी की स्थिति में वर्ष 2011 की तुलना में वर्ष 2019 में 12.3% अंक की कम आयी है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में तुलनात्मक रूप से तेज़ से गिरावट के साथ गरीबी वर्ष  2019 में वर्ष 2011 के स्तर 22.5% से घटकर10.2% हो गई है। उल्लेखनीय है की यहाँ अत्यधिक गरीबी से तात्पर्य उस व्यक्ति से है जो प्रति दिन 1.90 डॉलर की ये अर्जित करता है ।  2.शहरों की तुलना मे ग्रामीण क्षेत्रों मे गरीबी दर मे अधिक कमी आई है । ग्रामीण गरीबी वर्ष 2011 में 26.3% से घटकर वर्ष 2019 में 11.6% हो गई है, जबकि शहरी क्षेत्रों में इसी अवधि में गिरावट 14.2% से 6.3% तक ही हुई है। 3. वर्ष 2016 में भारत में विमुद्रीकरण के साथ शहरी गरीबी में 2% की बढ़ोत्तरी हुई तथा वर्ष 2019 में ग्रामीण ग