भारत की भू-गर्भीक संरचना (GEOLOGY OF INDIA ) भारत के निर्माण मे विभिन्न प्रकार के चट्टानों का योगदान है । 1 आर्कियन क्रम की चट्टाने 2 कुडप्पा क्रम की चट्टाने 3 धारवाड़ क्रम की चट्टानें 4 विध्यन क्रम की चट्टानें 5 गोंडवाना क्रम की चट्टाने 6 दक्कन ट्रैप की चट्टानें 7 टरशियरी समूह की चट्टानें 8 क्वाटरनरी समूह 1 . आर्कियन क्रम की चट्टाने यह पृथ्वी की सबसे पुरानी चट्टान है । यह एक मूलभूत चट्टान है । भारत मे सबसे अधिक इसी चट्टान का विस्तार है । यह बहुत पुरानी चट्टान है इसलिए इसका अत्यधिक रूपांतरण हो चुका है । वर्तमान मे यह नीस तथा शिष्ट प्रकार की चट्टानों के रूप मे प्राप्त होते है । उल्लेखनीय है की इन चट्टानों मे खनिज संपदा का भंडार मौजूद है । इन खनिजों के अंतर्गत लोहा ,तांबा ,मैगजीन ,अभ्रक ,डोलमाइट ,शीशा ,जस्ता ,चांदी तथा सोना प्रमुख है । इसका विस्तार निम्न क्षेत्रों मे है - कर्नाटक ,तमिलनाडु ,आंध्रप्रदेश ,मध्यप्रदेश ,ओडिशा ,झारखंड के छोटा नागपुर का पठार ,दक्षिण -पूर्व राजस्थान । 2. धारवाड़ क्रम चट्टान आर्कियन क्रम की चट्टानों के अपरदन एवं निक्षेपण के कारण धारवाड़