बिहार विशेष राज्य का दर्जा क्यों मांग रहा है ? Source THE HINDU हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने की अपील केंद्र सरकार से की है I इस लेख में हम चर्चा करेंगे की विशेष राज्य क्या होता है और बिहार इसकी मांग क्यों कर रहा है. विशेष श्रेणी का दर्जा क्या है ? यह भौगोलिक या सामाजिक- आर्थिक नुकसान का सामना करने वाले राज्यों के विकास में सहायता के लिए केंद्र द्वारा दिया गया एक वर्गीकरण है। एससीएस को 1996 में पांचवें वित्त आयोग ( एफसी ) की सिफारिश पर पेश किया गया था। पांच कारक जैसे :-(i) पहाड़ी और कठिन इलाका (ii) कम जनसंख्या घनत्व और /या जनजातीय आबादी का बड़ा हिस्सा (iii) अंतर्राष्टीय सीमाओं के साथ रणनीतिक स्थान (iv) आर्थिक और ढांचागत पिछड़ापन और (v) एससीएस देने से पहले राज्य वित्त की गैर-व्यवहार्य प्रकृति पर विचार किया जाता है। 1969 में तीन राज्यों - जम्मू और कश्मीर, असम और नागालैंड को एससीएस प्रदान किया गया। इसके बाद, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, हिमाचल प...
ENDLESS PIECE OF INFORMATION