CURRENT AFFAIRS NOV 2022 बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर के दूसरे चरण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने ओडिशा तट के पास एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से दूसरे चरण की बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस, बीएमडी इंटरसेप्टर एडी-1 की पहले उड़ान का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण विभिन्न भौगोलिक स्थानों पर स्थित बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस के सभी हथियार प्रणाली के साथ किया गया। एडी-1 एक लंबी दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल है जिसे लंबी दूरी की मिसाइलों और विमानों के कम एक्सो और इंडो-वायुमण्डलीय इंटरसेप्शन के लिए तैयार किया गया है। यह दो चरणों वाली ठोस मोटर से संचालित है और यह देश में ही विकसित उन्नत नियंत्रण प्रणाली से लैस है। ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे “डोनी पोलो हवाई अड्डे, ईटानगर का लोकार्पण किया गया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज डोनी पोलो हवाई अड्डा, ईटानगर का उद्घाटन किया और 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित किया। इस हवाई अड्डे का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने स्वयं फरवरी 2019 में किया था। इस दौरान कोविड महामारी की चुनौ...
ENDLESS PIECE OF INFORMATION