Skip to main content

Posts

Showing posts with the label CHHATTISGARH CURRENT AFFAIRS 2022

chhattisgarh current Affairs January 2022

  chhattisgarh current Affairs January 2022 हथामाड़ा शैलचित्र गुफा   लेमरू वन क्षेत्र,कोरबा आदिमानव द्वारा निर्मित ‘‘आदि ब्राम्ही लिपि’’ में शैलचित्र का निर्माण किया गया है। लाल और सफेद रंग के 68 से अधिक पंजों के निशान प्राप्त हुए हैं,यह शैलचित्र हमारे प्रदेश की सबसे प्राचीन लिपि में निर्मित शैलचित्र है। खोजकर्ता – हरि सिंह क्षत्रिय प्रदेश का पहला फोरलेन सुरंग, कांकेर   भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच कुल 465किमी लंबाई की 6 लेन सड़के बनाई जा रही हैं। इसके अंतर्गत केशकाल पहाड़ में स्थित  गोविंदपुर नामक स्थान पर 2.5 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया जा रहा है, यह सुरंग हमारे प्रदेश का पहला  फोरलेन सुरंग है।  इस परियोजना में 3 राज्यों में विभाजित  कुल सड़कों की लंबाई छत्तीसगढ़–124किमी आंध्र प्रदेश–240किमी ओडिशा–240किमी   एक मात्र त्रिमुखी सूर्य प्रतिमा बारसूर,दंतेवाड़ा  सात घोड़ों के रथ पर सवार यह प्रतिमा  9वी से 13वी शताब्दी में छिंदकनगवंशी द्वारा बनाया गया है,स्थानीय लोग इसे तमानगुड़ी देवता के नाम से पूजा अर्चना करते हैं। व्हेंसवांग की प

हसदेव अरण्य

हसदेव अरण्य छत्तीसगढ़ में महिलाओं ने हसदेव अरण्य को बचाने के लिए ' चिपको आंदोलन ' प्रारंभ किया हैं। छत्तीसगढ का हसदेव जंगल (Hasdeo Aranya) इन दिनों चर्चा में है. यहां के जंगलों को बचाने के लिए स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #HasdeoBachao का नारा चल रहा है. लोग अलग-अलग तरीकों से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. कोई पेड़ से लिपटकर 'चिपको आंदोलन' जैसा संदेश देने की कोशिश कर रहा है तो कोई धरना प्रदर्शन कर रहा है। अपने घर को बचाने के लिए आदिवासियों ने दिसंबर 2021 में पदयात्रा और विरोध प्रदर्शन भी किए थे, लेकिन सरकार नहीं मानी और अप्रैल में आवंटन को मंजूरी दे दी गई। छत्तीसगढ़ में घने जंगलों वाले इलाके में कोयले की खदानों का विस्तार किए जाने की वजह से स्थानीय लोग विरोध पर उतर आए हैं. वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2015 का उनका वादा याद दिला रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि वह जल-जंगल-जमीन बचाने के संघर्ष में आदिवासियों के साथ हैं. अब कांग्रेस की सरकार ही खदानों के विस्तार को मंजूरी दे रही है और तमाम विरोध प्रदर्शनों के बावजूद राहुल गांधी चुप हैं। क्य

CHHATTISGARH CURRENT AFFAIRS ( MAY 1-MAY 14,2022)

 CHHATTISGARH CURRENT AFFAIRS  ( MAY 1-MAY 14,2022)   छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा चालू वर्ष से लघु वनोपज संघ के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोसा कोकून खरीदेगा  बजट भाषण के अनुकूल छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा चालू वर्ष से लघु वनोपज संघ के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोसा कोकून खरीदेगा।  गौरतलब है कि राज्य में 8 से 10 करोड़ रैली कोसा-कोकून का उत्पादन होता है। रैली कोसा संग्रहण मुख्य रूप से 7 ज़िला यूनियन जगदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागाँव, केशकाल, नारायणपुर तथा कांकेर में होता है।   निजात अभियान IPS श्री संतोष सिंह द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान को देश भर   सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट पुलिसिंग कार्य प्रणालियों में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है की यह अभियान छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा कोरिया और राजनांदगाँव में संचालित किया जा रहा है ।  इसके तहत पुलिस टीम द्वारा शराब , गाँजा और अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री करने वाले कोचियों पर कार्रवाई की जाती है तथा लोगों को नशा से मुक्त करवाने के लिए अभियान भी चलाया जाता है ।  इस अभियान को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

गांव की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति की कल्पना बिना अच्छी सड़कों के करना संभव नहीं है। इसलिये आवश्यक है कि प्रत्येक गांव को बारामासी सड़कों से जोड़ा जाए।  भारत सरकार द्वारा 25.12.2000 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना इस उददेश्य के साथ प्रारंभ किया गया था कि सामान्य क्षेत्रों में 500 या उससे अधिक आबादी की बसाहटों तथा आदिवासी क्षेत्रों को मार्च 2011 में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार आई.ए.पी (Integrated Action Plan)जिलों में 250 या इससे अधिक आबादी की जुड़ी बसाहटों को अच्छी बारहमासी सड़कों से जोड़ा जाना है।  ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा 09 अप्रैल 2014 को नक्सल प्रभावित 07 जिलों के 29 विकासखण्डों का चयन करते हुए इन विकासखण्डो में 100 से 249 जनसंख्या वाली बसाहटों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने हेतु स्वीकृति है।  वर्तमान में आई. ए.पी.जिलों की संख्या 88 हैं।   उद्देश्य  इस योजना का मुख्य उददेश्य प्रत्येक बसाहट कोे कम से कम एक बारहमासी सड़क सम्पर्क उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बिना जुड़ी बसाहट को प्राथमिकता देना है । सभी बिना जुड़ी बसाहट

सोलर ऊर्जा से चलेगी रेल

 सोलर ऊर्जा से चलेगी रेल     अक्षय ऊर्जा प्रोजेक्ट के तहत रेलवे, देश भर में अपनी खाली पड़ी जमीन का इस्तेमाल कर सोलर प्लांट लगाने का काम कर रहा हैं ताकि बिजली के मामले में रेलवे जल्द से जल्द आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े। रायपुर से सिर्फ 18 किलोमीटर दूर चरोदा में 77 एकड़ मैदान पर रेलवे का सोलर प्लांट देश का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट है। यहां रोजाना 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा इसका इस्तेमाल स्टेशन में पावर सप्लाई के साथ-साथ ट्रेन चलाने में भी किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत 1.5 लाख सोलर पैनल लगाए जाएंगे तथा इस प्रोजेक्ट की लागत 200 करोड़ है। उल्लेखनीय है की कोयले से बिजली उत्पादन में काफी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण में छोड़े जाते हैं जैसे कि1 यूनिट बिजली उत्पादन में 0.85 किलो कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण में रिलीज होती है।  

ज्ञानेश्वरी यादव

  ज्ञानेश्वरी यादव सोर्स दैनिक भास्कर  यह भारत की महिला जूनियर वेट लिफ्टर है। इस महिला खिलाड़ी का संबंध छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से है । इस महिला खिलाड़ी ने हाल ही में ग्रीस के शहर हेराक्लिओन में आयोजित जूनियर वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 49 किलो वेट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है ।   ज्ञानेश्वरी की उपलब्धि -2018 में नेशनल स्कूल गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता। -2019 में तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता। -2020 में ओपन यूथ व जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। -2021 में इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। -2022 में ओपन जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। स्रोत दैनिक भास्कर 

मजदूर दिवस को छत्तीसगढ़ मे बनाया जाएगा बोरे बासी दिवस

 मजदूर दिवस को छत्तीसगढ़ मे बनाया जाएगा बोरे बासी दिवस    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने 1 मई मजदूर दिवस को सभी छत्तीसगढ़ वासियों से बोरे बासी खाकर इस दिन को मानने का आव्हान किया है ।  ऐसा माना जाता है की बोरे बासी मे विटामिन एवं iron की प्रचुर मात्रा होती है । यह कुपोषण को दूर करने तथा गर्मी के दिनों मे लू से बचाव मे महत्वपूर्ण होता है ।

गढ़फुलझर तथा गुरुनानक देव जी

गढ़फुलझर तथा गुरुनानक देव जी   महासमुंद जिले के बसना ब्लाक मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गढ़फुलझर को पर्यटन स्थल का रूप देने का निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिया गया है ।  उल्लेखनीय है की इसी गाँव मे बहुत वर्षों पूर्व सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन के दो दिन बिताए थे।   इस गांव में नानक सागर साहिब गुरुद्वारा के नाम से भव्य तीर्थस्थल बनाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के गोधन न्याय योजना को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

 छत्तीसगढ़ के गोधन न्याय योजना को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार    राज्य के कृषकों तथा पशुपालकों के आय मे वृद्धि करने तथा गोधन के सरंक्षण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा संचालित गोधन न्याय योजना को एलेट्स आत्म निर्भर भारत समिट मे एलेट्स एनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।  उल्लेखनीय है की यह दूसरा अवसर है जब गोधन न्याय योजना को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । इससे पहले इस योजना को ‘स्कॉच गोल्ड अवार्ड’प्राप्त हो चुका है ।  गोधन न्याय योजना    इस योजना को 20 जुलाई, 2020 को हरेली पर्व से छत्तीसगढ़ में प्रारंभ किया गया था । इस योजना में पशुपालकों और ग्रामीणों से 2 रुपए प्रति किलो की दर पर गोबर की खरीद की जा रही है।

राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना

 राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना  प्राचीन काल मे छत्तीसगढ़ को दक्षिण कोशल कहा जाता था । ऐसी मान्यता है की भगवान राम की माता कौशल्या का जन्म हमारे दक्षिण कोशल के चंदखुरी ग्राम मे हुआ था । कालांतर मे जब भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास प्राप्त हुआ तब उन्होंने इस वनवास का लगभग 10 वर्ष छत्तीसगढ़ मे ही बिताया था ।    वनवास काल में उन्होंने छत्तीसगढ़ में प्रवेश कोरिया के सीतामढ़ी हरचौका से किया था। उत्तर से दक्षिण की ओर बढ़ते हुए वे छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों से गुज़रे। सुकमा का रामाराम उनका अंतिम पड़ाव था।  इस बात को ध्यान मे रखते हुए वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2019 से राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना का शुभारंभ किया है । इसके तहत चयनित 75 स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार पहुँच मार्ग का उन्नयन, संकेत बोर्ड, पर्यटक सुविधा केंद्र, इंटरप्रिटेशन सेंटर, वैदिक विलेज, पगोड़ा वेटिंग शेड, मूलभूत सुविधा, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, सिटिंग बेंच, रेस्टोरेंट, वाटर फ्रंट डेवलपमेंट, विद्युतीकरण आदि कार्य कराए जाएंगे।    राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत प्रथम चरण में सीतामढ़ी-हरचौका (ज़िला- कोरिया), रामगढ

chhattisgarh current affairs (8 april 2022 to 18 april 2022)

  रायपुर में जनजातीय साहित्य महोत्सव    हमारे राज्य की राजधानी रायपुर मे पहली बार राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया जा रहा है । इसका आयोजन 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक किया जायेगा ।    21 अप्रैल तक चलने वाले आयोजन में जनजातीय विषयों पर लिखने वाले साहित्यकारों, शोधार्थियों और विश्वविद्यालय के विद्वानों को आमंत्रित किया गया है। अब तक उन विषयों पर 80 शोधपत्र मिल चुके हैं। छत्तीसगढ़ के भी 100 से अधिक साहित्यकार और विद्वान इस महोत्सव में शामिल होने आ रहे हैं। इस महोत्सव में झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मेघालय, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और दिल्ली से भी साहित्यकार शामिल होने पहुंचे हैं।   साहित्य महोत्सव के अंतर्गत कला एवं चित्रकला प्रतियोगिता तीन आयु वर्गो में चित्रकला प्रतियोगिता के लिए राज्यभर के प्रविष्टियां आमंत्रित हो गई हैं। अब तक तीनों आयु वर्गों में 100 प्रविष्टियां प्राप्त हो गई हैं। इसके अतिरिक्त हस्तकला के अंतर्गत माटी, बांस, बेलमेटल, लकड़ी की कलाकृतियों का प्रदर्शन भी होना है। अच्छा प

छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स (अप्रैल 1,2022 - अप्रैल 7,2022) chhattisgarh current affairs april 2022

छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स (अप्रैल 1,2022 - अप्रैल 6,2022)   हरियाली प्रसार योजना योजना से संबंधित विभाग - वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख-राकेश चतुर्वेदी योजना प्रारंभ वर्ष - 2019    योजना की विशेषता - हरियाली प्रसार योजना के तहत कृषकों की स्वयं की भूमि पर कृषि वानिकी को प्रोत्साहित करने और हरियाली को बढ़ाने के लिये वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्रति हितग्राही 50 से 5 हज़ार तक पौधे उपलब्ध कराए जाते हैं तथा उनकी देखरेख के लिये अनुदान के रूप में आंशिक राशि भी उपलबध कराई जाती है। इससे कृषकों को लगभग 30 हज़ार रुपए प्रति एकड़ प्रति वर्ष का लाभ अर्जित हो सकेगा। छत्तीसगढ़ में बेरोज़गारी दर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर (0.6 प्रतिशत) पर  सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी संगठन द्वारा जारी किये गए बेरोज़गारी के नवीनतम आँकड़ों के अनुसार मार्च माह में सबसे कम बेरोज़गारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल है। छत्तीसगढ़ ने समावेशी विकास का लक्ष्य निर्धारित करते हुए तीन साल पहले महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना के अनुरूप नया

छत्तीसगढ़ करंट अफेयर्स18 MARCH -24 मार्च 2022

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा परिसर में सी-मार्ट के लोगो का विमोचन किया यह लोगो कारीगरों, बुनकरों, शिल्पकारों, कुम्हारों और अन्य पारंपरिक कलाकारों के कामों को एक उत्सव की तरह प्रतिबिंबित करता है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास के लिए गांवों में तैयार उत्पादों को शहरों के मार्केट से जोड़ने की नई पहल की गई है।   लोगो में साल वृक्ष के नीचे आदिवासियों के पारंपरिक हाट-बाज़ार को प्रदर्शित किया गया है, भारतीय गाँवों और कस्बों में मुक्ताकाश बाज़ार ही स्थानीय लोगों का विनिमय केंद्र होता है।  धान की बालियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में चावल उत्पादन की प्रचुरता पर प्रकाश डाला गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश भारत के तीन प्रमुख धान उत्पादक राज्यों में से एक है।  मटमैले मैरून और हरे रंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ की आदिवासी महिलाओं के पारंपरिक परिधानों को दर्शाया गया है।  राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुंभकारों अथवा अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का समुचित मूल्य सुनिश्चित करने हेतु इनकी व्यावसाय

NEW TAHSIL IN CHHATTISGARH

CHHATTISGARH CURRENT AFFAIRS MARCH 2022

  ‘ दि इनक्रेडिबल जर्नी ऑफ कोसा’     कोसा सिल्क की पौराणिक काल से लेकर अब तक की यात्रा, कोसे की साड़ियों और पोशाक सामग्री पर संपादित पुस्तक यह पुस्तक वरिष्ठ पत्रकार के. एन. किशोर एवं डॉ. राजेंद्र मोहंती द्वारा संपादित है।   छत्तीसगढ़ के छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक ( NQAS) प्रमाण-पत्र    राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र पाने वाले पाँच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रायपुर ज़िले के तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंगोरा भाठा , उरला व भनपुरी , कोरबा ज़िले का ढोढीपारा तथा दुर्ग ज़िले का चरोदा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।   एशिया का सबसे बड़ा और छत्तीसगढ़ का पहला समुद्री फॉसिल्स पार्क    प्रस्तावित पार्क आमाखेरवा इलाके में हसदेव और हसिया नदी के संगम पर लगभग 1 किमी. क्षेत्र में विकसित किया जाएगा।   आमाखेरवा में समुद्री फॉसिल्स होने की जानकारी वर्ष 2012 में मिली थी। वर्ष 2015 में बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोबॉटनी , लखनऊ के विशेषज्ञों ने यहाँ 25 करोड़ साल पुराने समुद्री फॉसिल्स की पुष्टि   

chhattisgarh current affairs (7 march-16 march 2022)

chhattisgarh current affairs 25 Feb-5 march 2022

chhattisgarh current affairs 18 Feb - 25 Feb 2022