पीएम मोदी ने नई छत्त सौर ऊर्जा का शुभारंभ किया।
योजना यह क्या है ? इसकी आवश्यकता क्यों हैं ?
'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना ' क्या है और इसे क्यों शुरू किया गया ?
- 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना ' 1 करोड़ घरों में छत्त पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने की एक सरकारी योजना है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया , इसका लक्ष्य 2014 के रूफटॉप सौर कार्यक्रम के आधार पर 2026 तक 40 गीगावॉट रूफटॉप सौर क्षमता के विलम्बित लक्ष्य को प्राप्त करना है।
भारत की वर्तमान सौर क्षमता क्या है और सौर विस्तार क्यों महत्वपूर्ण है ?
- दिसंबर 2023 तक, भारत की कुल सौर क्षमता लगभग 73.31 गीगावॉट हैं , जिसमें छत्त पर सौर क्षमता 11.08 गीगावॉट है।
- देश की ऊर्जा मांग में उल्लेखनीय वृद्धि को देखते हुए, सौर क्षमता का विस्तार महत्वपूर्ण है।
- भारत का लक्ष्य 2023 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा तक पहुंचना है , जिससे सौर ऊर्जा का विस्तार , जो 2010 में 10 मेगावॉट से कम से बढ़ाकर 2023 में 70.10 गीगावॉट हो गया हैं , आवश्यक हो गया है।