भारतीयों का अमीर देशों में बसने का बढ़ता ट्रैंड
पिछले कुछ वर्षो से भारतीयों का विदेशो में बसने का ट्रैंड लगातार बढ़ता जा रहा है। इस तथ्य की पुष्टि हाल में प्रकाशित ओईसीडी इंटरनेशनल माइग्रेशन २०२३ की रिपोर्ट से होता है। इसके अनुसार वर्ष २०२१ में 407000 भारतीयों ने दुनिया के ३८ सबसे अमीर देशों की और रुख किया है। यह संख्या इसके पिछले वर्ष अर्थात वर्ष 2020 की तुलना मे 86 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष(वर्ष 2020 ) लगभग 2.2 लाख भारतीयों ने अमीर देशों की और रुख किया था ।
वर्ष 2021 मे गए 407000 भारतीयों मे से लगभग 1.3 लाख भारतीयों को विभिन्न देशों की नागरिकता भी प्राप्त हो गयी है । सबसे अधिक लगभग 56000 लोगों को अमेरिका की नागरिकता ,लगभग 24000 हजार लोगों को Austrelia तथा 21000 लोगों को कनाडा की नागरिकता प्राप्त भी हो गयी है।
आखिर इतनी बड़ी संख्या मे लोग भारत को छोड़कर अमीर देशों की और रुख क्यों कर रहे है ?
निम्न वजहों से अमीर लोग उपरोक्त देशों की नागरिकता ले रहे है -
- राजनीतिक स्थिरता ।
- कम टैक्स ।
- निवेश के अधिक मौके ।
- शिक्षा तथा हेल्थ की सेक्टर का अधिक गुणवत्ता पूर्ण होना ।
- व्यक्तिगत स्वतंत्रता को अधिक मान्यता प्राप्त होना ।
- कानून तथा व्यवस्था का अच्छा होना ।
- अच्छी जीवन शैली