भारत के द्वारा चावल निर्यात पर रोक का दुनिया पर असर
हाल ही मे भारत सरकार के द्वारा गैर बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दिया गया । गैर बासमती चावल निर्यात पर रोक लगाने के निम्न कारण है -
source the hindu
- भारत के चावल उत्पादक राज्यों मे वर्षा एवं सूखे के कारण चावल उत्पादन कम होने की आशंका है ।
- पिछले कुछ महीनों मे चावल के मूल्य मे वृद्धि की प्रवृति बनी हुयी है । According to data, the retail price of the grain climbed about 15% in Delhi this year while the average nationwide price gained more than 8%.(the mint )
उल्लेखनीय है की दुनिया मे होने वाले कुल चावल निर्यात का 40 प्रतिशत भारत अकेले ही करता है । भारत के अलावा दुनिया के अन्य प्रमुख निर्यातक देश क्रमश: थाईलेंड ,वियतनाम ,पाकिस्तान तथा अमेरिका है । इसी तरह से दुनिया के 140 देश भारत से गैर बासमती चावल का आयात करते है ।
भारत के गैर बासमती चावल का निर्यात पर रोक लगाने का विश्व पर प्रभाव
- निर्यात पर रोक लगाने से विश्वस्तर पर अनाजों के मूल्य मे वृद्धि हो जाएगी ।
- अफ्रीका के देशों को अनाजों की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है ।