छत्तीसगढ़ वेटलैंड्स
क्या हैं वेटलैंड?
नम भूमि या आद्र भूमि। वह भूमि जो पानी से सराबोर हो ।
शामिल क्षेत्र - दलदल ,नदिया , झीले , डेल्टा , बाढ़ के मैदान , चावल के खेत , समुद्री क्षेत्र , तालाब और जलाशय से इत्यादि ।
चर्चा में क्यों
राज्य सरकार प्रदेश के कुछ प्रमुख वेटलैंड्स का चयन कर उन्हें रामसर साइट सूची में शामिल करने का प्रयास कर रही है ।
प्रमुख स्थल - अचानकमार( मुंगेली) , फुटहा मुड़ा जलाशय (धमतरी) , गिधवा -परसदा (बेमेतरा) ,नगधा (बेमेतरा), बेलौदी (दुर्ग) ,सांतरा (दुर्ग), अचनाकपुर (दुर्ग ), चीचा गांव (दुर्ग )
विशेष - प्रदेश में अब तक 35000 से अधिक वेटलैंड ढूंढें जा चुके हैं।
क्या हैं रामसर स्थल?
उत्तर - रामसर साइट ऐसे वेटलैंड है , जिन्हें अंतरराष्ट्रीय महत्व प्राप्त है । 1971 में ईरान के रामसर शहर में दुनिया भर के वेटलैंड के स्थाई उपयोग और संरक्षण के लिए यूनेस्को के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय संधि की गई ।दुनिया भर में करीब 24 रामसर साइट घोषित किए गए हैं।
भारत में कुल रामसर स्थलों की संख्या 75 हो गई हैं।