स्टारशिप
हाल ही मे स्पेस एक्स द्वारा निर्मित स्टारशिप खबरों मे रहा है । यह खबरों मे इसलिए रहा है क्योंकि यह यान मानवों को मंगल तथा चंद्रमा मे ले जाने के लिए बनाया गया है । पर अपने छोड़े जाने के 4 मिनट के भीतर यह ब्लास्ट हो गया। आईए जानते है इसकी खूबियों के बारे मे -
- यह पूरी तरह से स्टेनलेस स्टील से निर्मित है ।
- इसे बनाने का श्रेय दुनिया के दूसरे आमिर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को जाता है ।
- इसका प्रमुख उद्देश्य मानवों को मंगल तथा चांद तक ले जाना है ।
- इसे कई बार प्रयोग किया जा सकता है ।
- इसके अलावा यह यान मानव को दुनिया के किसी भी कोने मे 1 घंटे मे ले जा सकता है ।
- इसमे एडवांस्ड रेपटर इंजन लगा हुआ है ।
- इसमे ऐसे सिस्टम का प्रयोग हुआ है जो मंगल पर मौजूद पानी और कार्बन डाइ आक्साइड के प्रयोग से ऊर्जा प्राप्त कर सकता है ।