बाघों की संख्या की वृद्धि के मामले मे भारत एक बार पुनः शीर्ष पर
भारत के पास खुश होने की दो प्रमुख वजहे है -
- प्रोजेक्ट टाइगर को 50 वर्ष पूरे हो गए ।
- भारत मे अब बाघों की संख्या 2022 में बाघों की आबादी 124.5 फीसदी बढ़कर अब 3,167 पर पहुंच गई है।
अब दूसरी चर्चा उस विषय पर करते है जो भारत को बाघ संरक्षण की मुहिम मे विश्व के अग्रणी देश के रूप मे स्थापित करता है । प्रोजेक्ट टाइगर को पूरे 50 वर्ष हो गए । इस अवसर पर "स्टेटस ऑफ टाइगर्स 2022" जारी किया गया । इस रिपोर्ट के अनुसार अब भारत मे बाघों की संख्या 3,167 पर पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है की 2006 में देश में मौजूद बाघों की संख्या 1,411 थी जो 2010 में बढ़कर 1,706 पर पहुंच गई थी। वहीं 2014 में यह आंकड़ा बढ़कर 2,226 और 2018 में 2,967 पर पहुंच गया था। इसके बाद अगले चार वर्षों में इसमें 6.74 फीसदी की वृद्धि हुई है।
हालांकि पिछले चार वर्षों से तुलना करें तो बाघों की संख्या में उतनी वृद्धि नहीं हुई है जितनी इससे पहले देखने को मिली थी। यह ऐसा विषय है जिसपर गंभीरता से सोचने की जरूरत है। 2014 से 2018 के बीच बाघों की आबादी में 33 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है जबकि इस बार यह वृद्धि केवल सात फीसदी के आसपास ही है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल बिग कैट अलायन्स (आईबीसीए) की भी शुरुआत की है, जिसका मकसद दुनिया भर में बाघ और शेर समेत बिग कैट की सात प्रजातियों की रक्षा और संरक्षण करना है।
source down to earth
Comments
Post a Comment