Skip to main content

Posts

Showing posts from May 15, 2022

CURRENT AFFAIRS 21 MAY 2022

 CURRENT AFFAIRS 21 MAY 2022 दैनिक भास्कर मे प्रकाशित खबरों पर आधारित   भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 में 83.57 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हासिल किया यह अब तक किसी भी वित्त वर्ष में सर्वाधिक है। 2020-21 में 81.97 अरब डॉलर एफडीआई आया था। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने बताया, एफडीआई में वृद्धि नीतिगत सुधारों और कारोबारी सुगमता के कदमों की वजह से देखने को मिली है। मंत्रालय ने कहा, भारत मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में विदेशी निवेश के पसंदीदा देश के रूप में उभर रहा है। इस क्षेत्र में एफडीआई 2021-22 में 76% बढ़कर 21.34 अरब डॉलर पहुंच गया। 2020-21 में यह 12.09 अरब डॉलर था। सबसे ज्यादा एफडीआई सिंगापुर (27%) से आया। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किसी एक देश की कंपनी का दूसरे देश में किया गया निवेश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (फॉरेन डाइरेक्ट इन्वेस्टमेन्ट / एफडीआई) कहलाता है। ऐसे निवेश से निवेशकों को दूसरे देश की उस कंपनी के प्रबंधन में कुछ हिस्सा हासिल हो जाता है जिसमें उसका पैसा लगता है। आमतौर पर माना यह जाता है कि किसी निवेश को एफडीआई का दर्जा दिलाने के लिए कम-से-कम कंपनी में वि

छत्तीसगढ़ की महत्त्वपूर्ण योजनाएं

छत्तीसगढ़ की महत्त्वपूर्ण योजनाएं 1.पढ़ई तुंहर दुआर   प्रारंभ -  मार्च, 2020 (कोविड महामारी के दौरान)   उद्देश्य - लॉकडॉउन के दौरान पाठ्यकम को पूरा करने के लिए ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन करना। 2.मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना प्रारंभ       - 19 जून, 2020 उददेश्य  - जन सामान्य की सुविधा हेतु प्रदेश के सभी शासकीय स्थलों को मुख्यमार्ग से बारामासी पक्की सडक से जोड़ना। प्रावधान   - योजनान्तर्गत शासकीय भवनों - चिकित्सालय, स्कूल, कॉलेज, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, उचित मूल्य की दुकान, हाट-बाजार, मेला स्थल आदि को मुख्य मार्ग पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा। 3.मोर बिजली एप  शुभारंभ - 06 अक्टूबर, 2020  उद्देश्य - उपभोक्ताओं को विद्युत सेवाओं का घर बैठे लाभ मुहैया कराना।   प्रावधान / लाभ  विद्युत संबंधी किसी भी समस्या के निराकरण हेतु इस एप का प्रयोग कर शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। 4.अल्पकालिक कृषि ऋण माफी योजना 1. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही 17 दिसंबर, 2018 को कृषकों के अल्पकालिक ऋणों को माफ करने का निर्णय लिया गया। 2. योजनान्तर्गत 30 नवंबर, 2018 तक सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको से लिए गये सभी कृषि ऋ

CURRENT AFFAIRS 20 MAY 2022

CURRENT AFFAIRS 20 MAY 2022  DAINIK BHASKAR मे प्रकाशित खबरों पर आधारित 25 साल की निखत बॉक्सिंग की नई वर्ल्ड चैंपियन  निखत ने 25 साल की छोटी उम्र में बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोना जीता है। इस क्रम मे उन्होंने थाईलैंड की जितपोंग को 5-0 से पराजित किया ।  भारत का अपना 5G सिस्टम तैयार  भारत ने स्वदेशी 5G टेक्नीक तैयार कर ली है। IIT मद्रास में इसका टेस्ट किया। कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने खुद वॉइस और वीडियो कॉल कर 5G का अनुभव लिया।   यह पूरा नेटवर्क भारत में डिजाइन और डेवलप किया गया है। इस साल अक्टूबर तक भारत का 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो जाएगा। चेक बाउंस मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए 1 सितंबर से पांच राज्यों विशेष अदालतों का होगा गठन    ये विशेष अदालतें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में खोली जाएंगी।जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एस रवींद्र भट ने कहा, इन पांच राज्यों में बड़ी संख्या में चेक बाउंस मामले लंबित हैं। पीठ ने कहा, हमने इन राज्यों के पांच जिलों में पायलट अदालतें गठित करने वाले न्यायमि

CURRENT AFFAIRS 19 MAY 2022

 CURRENT AFFAIRS 19 MAY 2022  DAINIK BHASKAR मे प्रकाशित खबरों पर आधारित  छत्तीसगढ़ के एक लाख से अधिक आबादी वाले 10 शहरों को विकास के लिए 15 वें वित्त आयोग से 500 करोड़ रुपए मिलेंगे यह पैसे इन शहरों में विशेष आर्थिक जोन (इकोनाॅमिक क्लस्टर) के अलावा, भूजल स्तर और लोकल ट्रांसपोर्ट जैसे सिस्टम को सुधारने के लिए दिए जाएंगे। राशि लोकल एरिया प्लान में भी लगेगी। भूजल स्तर सुधारने के लिए ग्राउंड वाटर लेवल को बढ़ाने वाली ऐसी संरचनाएं बनेंगे, जो स्पंज की तरह प्राकृतिक पानी को सोखकर भूजल स्तर बढ़ाएगी। इस योजना में शहरों को स्पंज सिटी के रूप में डेवलप किया जाएगा। इन कामों के लिए एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों रायपुर, दुर्ग, भिलाई (रिसाली भी), राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर, कोरबा, रायगढ़ और जगदलपुर से 15 अक्टूबर तक प्लान बनाकर केंद्र को भेजना है। जिन शहरों के प्लान उपयुक्त नहीं होंगे, उन्हें फंड नहीं मिलेगा, बाकी को फंड जारी कर दिया जाएगा। शहरी विकास अभिकरण (सूडा) ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। केरल मे नए किस्म के बादल  ये नए किस्म के बादल हैं, जो एक किमी से लेकर 14 किमी तक बड़े होते ह

CGPSC (MAINS ) SYLLABUS भाग 2

CGPSC (MAINS ) SYLLABUS भाग 2   

CGPSC (MAINS) SYLLABUS भाग 1

 CGPSC (MAINS) SYLLABUS    

CURRENT AFFAIRS 18 MAY 2022

 CURRENT AFFAIRS 18 MAY 2022 DAINIK BHASKAR मे प्रकाशित खबरों पर आधारित    राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण के फैसलों के खिलाफ अब संबंधित राज्यों के हाईकोर्ट में भी अपील प्रस्तुत की जा सकेगी सुप्रीम कोर्ट की डिवीजन बेंच के फैसले ने एक अहम आदेश में कहा है कि आयोग संविधान के अनुच्छेद 227 के अंतर्गत एक ट्रिब्यूनल है। इस नियम के तहत आयोग के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। इससे उन लोगों को खासी राहत मिलेगी, जो दिल्ली आने-जाने या खर्च से बचने के लिए अपील नहीं करते थे। उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 लागू किया गया था, इसके तहत त्रिस्तरीय आयोग की व्यवस्था की गई थी। इसमें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोग का प्रावधान है। चित्रकोट मे अब मून कैंपिंग  बुद्ध पूर्णिमा पर साेमवार रात चित्रकोट जलप्रपात में पहली बार मून लाइट कैंपिंग की गई। रात को फुल मून यानी पूरा चांद ठीक चित्रकोट जलप्रपात के ऊपर ही मौजूद था।   अदाणी समूह ने 1.31 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा के 32 से ज्यादा सौदे किए  ब्लूमबर्ग द्वारा जुटाए गए डेटा के मुताबिक पिछले साल भर में

CURRENT AFFAIRS 17 MAY 2022

 CURRENT AFFAIRS 17 MAY 2022 दैनिक भास्कर मे प्रकाशित खबरों पर आधारित   रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (ग्रामीण औद्योगिक पार्क) में बने सामान अब सरकार खरीदेगी  रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (ग्रामीण औद्योगिक पार्क) में बने सामान अब सरकार खरीदेगी। राज्य शासन जिला स्तर पर खरीदी का प्लान करते हुए ऐसे सामान की सूची बना रहा है, जिसे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में बनाकर यहीं से खरीदा जा सकता है।  इसके दो उद्देश्य हैं। पहला, सरकार की इन योजनाओं को कामयाब किया जाए। दूसरा, ग्रामीण इलाकों में युवा किसानों को ऐसे उद्योग या स्टार्टअप खोलने में मदद कर उद्यमी बनाया जा सके। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, सी- मार्ट और गोठान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जीवनदायिनी गंगा नदी लगातार सिकुड़ रही है उत्तराखंड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के लिए बने बांधों और इस साल ज्यादा गर्मी के कारण हरिद्वार में गंग नहर में पानी भी कम छोड़ा गया है। नतीजा ये हुआ कि पहली बार मई में ही काशी के सामनेघाट के पास गंगा नदी के बीच में रेत के टीले उभर आए हैं। जबकि नदी के बीच ये टीले जून में दिखाई पड़ते थे। इन दिनों गंगा नदी के बीच उभरे टील

छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण योजनाएं

छत्तीसगढ़ शासन की प्रमुख योजनाएं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 2020 -2021 में शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं  के बारे में नवीनतम जानकारी। छत्तीसगढ़ शासन ने कई पिछले वर्षों में कई प्रकार की मुख्यमंत्री योजनाएं शुरू की हैं, जो राज्य के विभिन्न  लोगों को लाभ प्रदान कर रही हैं। 01.स्वामी आत्मानंद शासकीय English Medium स्कूल योजना       शुभारंभ           - 01 नवंबर, 2022       शैक्षणिक सत्र   - वर्ष 2020-21 से प्रारंभ       प्रथम चरण में   - 52 इंग्लिश मिडियम स्कूल की शुरूआत       प्रथम स्कूल      - रायपुर जिले के धरमपुरा में       उद्देश्य             - स्कूली बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण करना       वर्तमान में 171 इंग्लिश मिडियम स्कूल संचालित है,इसी के तर्ज पर स्वामी आत्मानंद शास्त्री हिंदी मीडियम स्कूल की स्थापना की           गई हैं। 02.शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दुपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना       शुभारंभ - 05 अगस्त, 2020       शुरुवात– मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल       क्रियान्वयन – छ.ग.राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ       लाभार्थी    – राज्य के 12.50 लाख तेंदुपत