Skip to main content

Posts

Showing posts from April 17, 2022

येरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद तथा फिलिस्तीनियों कट्टरपंथी समूहों और इज़रायली सुरक्षा बलों के बीच हिंसा

 येरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद तथा फिलिस्तीनियों कट्टरपंथी समूहों और इज़रायली सुरक्षा बलों के बीच हिंसा  source wikipedia   हाल ही मे पुराने येरूशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद मे फिलिस्तीनियों कट्टरपंथी समूहों और इज़रायली सुरक्षा बलों के बीच हिंसा हो गई ।जिसकी वजह यह क्षेत्र विशेष एक बार फिर से खबरों मे है ।  इतिहास  पुराना येरूशलम शहर दुनिया के तीन प्रमुख धर्मों मुसलमान ,यहूदी तथा ईसाई  के इतिहास तथा विभिन्न मान्यतयो से जुड़ा हुआ है । जिसकी वजह से इस शहर मे समय समय पर शांति भंग होने का खतरा बना रहता है ।  यहूदी धर्म को मनाने वाले कि ऐसी मान्यता है की आज जहां अल-अक्सा मस्जिद है वहाँ 975 ईसा पूर्व एक मंदिर था जिसका संबंध यहूदी धर्म से था । कालांतर मे इस मंदिर के नष्ट होने पर इसी के स्थान पर दूसरा मंदिर बनाया गया । जब इस स्थान पर मुसलमान शासकों का कब्जा हुआ तब उन्होंने इस स्थान पर अल अक्सा मस्जिद की स्थापना कर दी गई क्योंकि मुसलमानों का यह मानना है की यह वो जगह है जहां से पैगबर मोहमद साहब जन्नत गए थे तथा अल्लाह से निर्देश प्राप्त किए थे ।  इस महत्वपूर्ण मान्यता से जुड़े होने के कारण यह स्थल मुसलमा

भारत मे गरीबी पर विश्व बैंक द्वारा शोध पत्र

भारत मे गरीबी पर विश्व बैंक द्वारा शोध पत्र   सोर्स economic times   हाल ही में विश्व बैंक द्वारा ' पावर्टी हैज़ डिक्लाइन ओवर द लास्ट डिकेड बट नॉट अस मच अस यूथ थॉट' (Poverty has Declined over the Last Decade But Not As Much As Previously Thought) शीर्षक से शोध पत्र प्रकाशित किया गया है।  रिपोर्ट की प्रमुख बाते - 1. भारत में अत्यधिक गरीबी की स्थिति में वर्ष 2011 की तुलना में वर्ष 2019 में 12.3% अंक की कम आयी है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में तुलनात्मक रूप से तेज़ से गिरावट के साथ गरीबी वर्ष  2019 में वर्ष 2011 के स्तर 22.5% से घटकर10.2% हो गई है। उल्लेखनीय है की यहाँ अत्यधिक गरीबी से तात्पर्य उस व्यक्ति से है जो प्रति दिन 1.90 डॉलर की ये अर्जित करता है ।  2.शहरों की तुलना मे ग्रामीण क्षेत्रों मे गरीबी दर मे अधिक कमी आई है । ग्रामीण गरीबी वर्ष 2011 में 26.3% से घटकर वर्ष 2019 में 11.6% हो गई है, जबकि शहरी क्षेत्रों में इसी अवधि में गिरावट 14.2% से 6.3% तक ही हुई है। 3. वर्ष 2016 में भारत में विमुद्रीकरण के साथ शहरी गरीबी में 2% की बढ़ोत्तरी हुई तथा वर्ष 2019 में ग्रामीण ग

वैश्विक स्तर पर नाइट्रोजन की उपलब्धता में असंतुलन

वैश्विक स्तर पर नाइट्रोजन की उपलब्धता में असंतुलन    संदर्भ - हाल ही मे एक नई रिपोर्ट प्रकाशित हुयी है । यह रिपोर्ट प्रदर्शित करती है वैश्विक स्तर पर नाइट्रोजन की उपलब्धता में असंतुलन लगातार बदता जा रहा है ।  कारण  इसके निम्न कारण है - वायुमंडल मे कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ती मात्रा । उल्लेखनीय है की वायुमंडल मे लगातार कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ती जा रही है । इसके मूल मे प्रमुख कारण औद्योगिक गतिवधियाँ ,वाहनों की बढ़ती मात्रा आदि कारण है ।  वनों मे लगने वाले आग ।   नाइट्रोजन आधारित उर्वरकों के उपयोगमे असंतुलन ।  परिणाम  1 कीटों की संख्या मे कमी ।  2 सुपोषण की मात्र मे वृद्धि ।  3 मनुष्यों मे आंत के कैंसर तथा गर्भपात की समस्या मे वृद्धि हो सकती है । शिशुओ मे घातक रोग होने की समस्या ।  आगे की राह   वनों मे लगने वाले आग की घटना को रोकना होगा ।  उद्योगों मे स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना होगा ।  बैटरी चालित तथा hydrogen आधरित वाहनों को बढ़ावा देना होगा ।  कृषि मे प्रयोग किए जाने वाले नाइट्रोजन की मात्रा को संतुलित करना होगा ।

छत्तीसगढ़ के गोधन न्याय योजना को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

 छत्तीसगढ़ के गोधन न्याय योजना को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार    राज्य के कृषकों तथा पशुपालकों के आय मे वृद्धि करने तथा गोधन के सरंक्षण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा संचालित गोधन न्याय योजना को एलेट्स आत्म निर्भर भारत समिट मे एलेट्स एनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।  उल्लेखनीय है की यह दूसरा अवसर है जब गोधन न्याय योजना को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । इससे पहले इस योजना को ‘स्कॉच गोल्ड अवार्ड’प्राप्त हो चुका है ।  गोधन न्याय योजना    इस योजना को 20 जुलाई, 2020 को हरेली पर्व से छत्तीसगढ़ में प्रारंभ किया गया था । इस योजना में पशुपालकों और ग्रामीणों से 2 रुपए प्रति किलो की दर पर गोबर की खरीद की जा रही है।

राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना

 राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना  प्राचीन काल मे छत्तीसगढ़ को दक्षिण कोशल कहा जाता था । ऐसी मान्यता है की भगवान राम की माता कौशल्या का जन्म हमारे दक्षिण कोशल के चंदखुरी ग्राम मे हुआ था । कालांतर मे जब भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास प्राप्त हुआ तब उन्होंने इस वनवास का लगभग 10 वर्ष छत्तीसगढ़ मे ही बिताया था ।    वनवास काल में उन्होंने छत्तीसगढ़ में प्रवेश कोरिया के सीतामढ़ी हरचौका से किया था। उत्तर से दक्षिण की ओर बढ़ते हुए वे छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों से गुज़रे। सुकमा का रामाराम उनका अंतिम पड़ाव था।  इस बात को ध्यान मे रखते हुए वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2019 से राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना का शुभारंभ किया है । इसके तहत चयनित 75 स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार पहुँच मार्ग का उन्नयन, संकेत बोर्ड, पर्यटक सुविधा केंद्र, इंटरप्रिटेशन सेंटर, वैदिक विलेज, पगोड़ा वेटिंग शेड, मूलभूत सुविधा, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, सिटिंग बेंच, रेस्टोरेंट, वाटर फ्रंट डेवलपमेंट, विद्युतीकरण आदि कार्य कराए जाएंगे।    राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत प्रथम चरण में सीतामढ़ी-हरचौका (ज़िला- कोरिया), रामगढ

chhattisgarh current affairs (8 april 2022 to 18 april 2022)

  रायपुर में जनजातीय साहित्य महोत्सव    हमारे राज्य की राजधानी रायपुर मे पहली बार राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया जा रहा है । इसका आयोजन 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक किया जायेगा ।    21 अप्रैल तक चलने वाले आयोजन में जनजातीय विषयों पर लिखने वाले साहित्यकारों, शोधार्थियों और विश्वविद्यालय के विद्वानों को आमंत्रित किया गया है। अब तक उन विषयों पर 80 शोधपत्र मिल चुके हैं। छत्तीसगढ़ के भी 100 से अधिक साहित्यकार और विद्वान इस महोत्सव में शामिल होने आ रहे हैं। इस महोत्सव में झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मेघालय, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और दिल्ली से भी साहित्यकार शामिल होने पहुंचे हैं।   साहित्य महोत्सव के अंतर्गत कला एवं चित्रकला प्रतियोगिता तीन आयु वर्गो में चित्रकला प्रतियोगिता के लिए राज्यभर के प्रविष्टियां आमंत्रित हो गई हैं। अब तक तीनों आयु वर्गों में 100 प्रविष्टियां प्राप्त हो गई हैं। इसके अतिरिक्त हस्तकला के अंतर्गत माटी, बांस, बेलमेटल, लकड़ी की कलाकृतियों का प्रदर्शन भी होना है। अच्छा प

हड़प्पा से संबंधित पिछले वर्षों मे पूछे गए प्रश्न (upsc sloved paper )

UPSC SOLVED PAPER (HISTORY)  इस सीरीज के द्वारा upsc pre मे पिछले 20 वर्षों मे पूछे गए प्रश्नों को हल करेंगे ।  हड़प्पा सभ्यता  उल्लेखनीय है की यह भारत की पहली नगरीय सभ्यता थी । यह bronze age से संबंधित थी। इसका कालक्रम 2300 BC -1750 BC तक था । वर्ष 2001 से लेकर 2019 तक इस सभ्यता से संबंधित 6 प्रश्न upsc pre मे पूछे गए है । वर्ष 2001  प्रश्न 1 निम्नलिखित पशुओ मे से किस एक का हड़प्पा संस्कृति मे मिली मुहरों तथा टेरकोटा कलाकृतियों मे निरूपण नहीं हुआ है?   a गाय b हाथी c गैंडा d बाघ उत्तर a  हड़प्पा संस्कृति मे कूबड़ वाले सांड की अधिक महत्ता थी । इसके अतिरिक्त हाथी ,गैंडा ,बाघ ,भैस ,हिरण आदि का भी चित्रण विभिन्न मुहरों मे मिलता है । इसे निम्न मुहर के द्वारा भी समझा जा सकता है -   वर्ष 2002  सुमेलित कीजिए  सूची 1                       सूची 2  a लोथल                   1 जूता हुआ खेत  b कलिबनगन           2 गोदी बाड़ा  c धौलावीरा               3 पक्की मिट्टी की बनी हुए हल की प्रतिकृति  d बनवाली                4 हड़प्पन लिपि के बड़े आकार के दस                                     चिन्हों वाला एक शिलाल