Skip to main content

भारत मे पाषाण युग (stone age in India)

 भारत मे पाषण युग (stone age in India)

भारत मे पाषाण युग के खोज का श्रेय रॉबर्ट ब्रूसफुट को जाता है ।

मनुष्य जब कपि अवस्था से होमो सेमपीयन्स बनने की प्रक्रिया से गुजर रहा था तब उसने अपने जीवन को सरल बनाने के लिए पत्थरों का प्रयोग प्रारंभ किया । इस काल को ही पाषण काल के नाम से इतिहास मे जाना जाता है । 

यह काल मनुष्य के इतिहास का सबसे लंबा काल था । इस काल का समय लगभग 10 लाख वर्ष ईसा पूर्व से 7 हजार ईसा पूर्व तक विस्तृत है । इतने लंबे काल को अच्छे से समझने के लिए इतिहासकारों ने इस काल को तीन भागों मे विभाजित किया है । 

पाषण काल 

1 पुरापाषण काल (Paleolithic age )

2 मध्य पाषण काल (Mesolithic age )

3 नवपाषण काल ( Neolithic age )

पुरापाषण काल का समय 10 लाख ईसा पूर्व से 10 हजार ईसा पूर्व तक था । इसलिए इतिहासकारों ने इसे पुनः अध्ययन तथा पाषण उपकरणों के आकार एवं प्राप्ति स्थल के आधार पर तीन भागों मे विभाजित किया है -

1 निम्न पुरापाषाण काल (10 लाख से 50 हजार ईसा पूर्व )

2 मध्य पुरापाषाण काल (50 हजार से 40हजार ईसा पूर्व )

3 उच्च पुरापाषण काल  (40 हजार से 10 हजार ईसा पूर्व )

निम्न पुरापाषण काल  (10 लाख से 50 हजार ईसा पूर्व )

पाषण काल के अंतर्गत यह सबसे लंबा समय माना जाता है । इस काल की विशेषता यह थी की इस काल मे मानव क्वार्ट्ज पत्थरों से हथियार बनाता था । इसलिए इस समय के मानवों को क्वार्ट्ज मानव भी कहा जाता था । 

यह क्वार्ट्ज पत्थर नदियों के किनारे पाए जाते थे । इन पत्थरों को ही मानवों ने सबसे पहले उपकरण के रूप मे प्रयोग किया था । इन पत्थरों को पेबुल कहा जाता था । 

इस काल से संबंधित स्थल -

राजस्थान के नागौर जिले मे स्थित डिडवाना ,चम्बल घाटी मे सोनिता ,प्रवरा नदी के तट पर नेवासा ,मद्रास के निकट पल्लवरम 

भू-वैज्ञानिक अरुण सोनकिया को नर्मदा घाटी के hosangabaad के हथनोरा से 5 दिसंबर 1982 को मानव की खोपड़ी मिली है जो होमो एरेक्टस से संबंधित है । 

महाराष्ट्र के बोरी नामक स्थल से राख के टीले का साक्ष्य मिला है जो लगभग 13 लाख वर्ष पुराना है । 

मध्य पुरापाषाण काल (50 हजार से 40हजार ईसा पूर्व )

इसे फलक संस्कृति भी कहते है क्योंकि इस काल के मानवों के द्वारा फलक ,ब्लेडों तथा स्क्रेपरो का अत्यधिक प्रयोग किया जाता था ।   


क्वार्ट्ज के साथ साथ इस काल के मानव जर्ट तथा जैसपर का प्रयोग उपकरण बनाने मे करते थे ।

उपकरण प्राप्ति स्थल 

नेवासा (महाराष्ट्र ),चकिया (उत्तर प्रदेश ),बेलन घाटी (प्रयागराज ),भीमबेटका  

 उच्च पुरापाषाण काल  (40 हजार से 10 हजार ईसा पूर्व )

इस काल तक होमोसेपीयन्स का उद्भव हो चुका था । इसके अतिरिक्त हिमयुग समाप्त हो चुका था जिसकी वजह से पृथ्वी के तापमान मे परिवर्तन होने लगा था । 

इस काल के मानव ब्लेड तथा ब्यूरिन का प्रयोग करते थे । यह उपकरण पाषण तथा हड्डियों से निर्मित होते थे । 

उपकरण प्राप्ति स्थल 

सोनघाटी (मध्य प्रदेश ),भीमबेटका (मध्य प्रदेश ),बाघोर (मध्य प्रदेश ),इनाम गाँव (महाराष्ट्र) 

 

 

 


Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य

छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य इतिहास से प्राप्त साक्ष्यों से यह ज्ञात होता है कि मानव जीवन में नृत्य का महत्व आदिकाल से है, जो मात्र मनोरंजन  का साधन ना होकर अंतरिम उल्लास का प्रतीक है । भारत सम्पूर्ण विश्व में अपनी विशिष्ट संस्कृति हेतु विख्यात है। छत्तीसगढ़ भारत का अभिन्न अंग होने के साथ ही कलाओ का घर है जिसे विभिन्न कला प्रेमियों ने व्यापक रूप देकर इस धरा को विशिष्ट कलाओं से समृद्ध कर दिया है। इन लोक कलाओ में लोकनृत्य जनमानस के अंतरंग में उत्पन्न होने वाले उल्लास का सूचक है । जब मनुष्य को सुख की प्राप्ति होती है तो उसका अंतर्मन  उस उल्लास से तरंगित  हो उठता है ,और फिर यही उल्लास मानव के विभिन्न अंगों द्वारा संचालित होकर  नृत्य का रूप धारण करता है। किसी क्षेत्र विशेष का लोकनृत्य केवल हर्षोउल्लास  का परिचायक न होकर उस क्षेत्र के परम्परा  व संस्कृति का क्रियात्मक चित्रण होता है, जो स्व्यमेव  एक विशिष्ट परिचय समाहित किए होता  है। छत्तीसगढ़ में नृत्य की विभिन्न विधाएं है जो विभिन्न अवसरों पर किए जाते है। यहां हम निम्न नृत्य विधाओं पर च...

दंडकारण्य का पठार

दंडकारण्य का पठार दंडकारण्य का पठार  यह छत्तीसगढ़ के दक्षिण दिशा में है। यह छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक दृष्टि से सबसे अधिक समृद्ध प्रदेश है। इस क्षेत्र का क्षेत्रफ़ल 39060 वर्ग किलोमीटर है। यह छत्तीसगढ़ के कुल क्षेत्रफल का 28.91 प्रतिशत है। इस पठार  का विस्तार कांकेर ,कोंडागांव ,बस्तर ,बीजापुर ,नारायणपुर ,सुकमा जिला  तथा मोहला-मानपुर तहसील तक है।  इसका निर्माण धारवाड़ चट्टानों से हुआ है।  बीजापुर तथा सुकमा जिले में बस्तर के मैदान का विस्तार है। यहाँ की सबसे ऊँची चोटी नंदी राज (1210 मीटर ) है जो की बैलाडीला में स्थित है।   अपवाह तंत्र  यह गोदावरी अपवाह तंत्र का हिस्सा है। इसकी सबसे प्रमुख नदी इंद्रावती नदी है। इसकी लम्बाई 286 किलोमीटर है। इसका उद्गम मुंगेर पर्वत से होता है। यह भद्राचलम के समीप गोदावरी नदी में मिल जाती है। इसकी प्रमुख सहायक नदी नारंगी ,शंखनी -डंकिनी ,मुनगाबहार ,कांगेर आदि है।  वनस्पति  यहाँ उष्णकटिबंधीय आद्र पर्णपाती वन पाए जाते है। इस क्षेत्र में साल वृक्षों की बहुलता है इसलिए इसे साल वनो का द्वीप कहा जाता है। यहाँ उच्च स्तर के स...

छत्तीसगढ़ की भू-गर्भिक संरचना

  छत्तीसगढ़ की भू-गर्भिक संरचना   किसी भी राज्य मे पाए जाने वाले मिट्टी,खनिज,प्रचलित कृषि की प्रकृति को समझने के लिए यह आवश्यक है की उस राज्य की भौगोलिक संरचना को समझा जाए ।  छत्तीसगढ़ का निर्माण निम्न प्रकार के शैलों से हुआ है - आर्कियन शैल समूह  धारवाड़ शैल समूह  कड़प्पा शैल समूह  गोंडवाना शैल समूह  दक्कन ट्रैप शैल समूह  आर्कियन शैल समूह    पृथ्वी के ठंडा होने पर सर्वप्रथम इन चट्टानों का निर्माण हुआ। ये चट्टानें अन्य प्रकार की चट्टानों हेतु आधार का निर्माण करती हैं। नीस, ग्रेनाइट, शिस्ट, मार्बल, क्वार्टज़, डोलोमाइट, फिलाइट आदि चट्टानों के विभिन्न प्रकार हैं। यह भारत में पाया जाने वाला सबसे प्राचीन चट्टान समूह है, जो प्रायद्वीप के दो-तिहाई भाग को घेरता है। जब से पृथ्वी पर मानव का अस्तित्व है, तब से आर्कियन क्रम की चट्टानें भी पाई जाती रही हैं। इन चट्टानों का इतना अधिक रूपांतरण हो चुका है कि ये अपना वास्तविक रूप खो चुकीं हैं। इन चट्टानों के समूह बहुत बड़े क्षेत्रों में पाये जाते हैं।   छत्तीसगढ़ के 50 % भू -भाग का निर्माण...