MITAN YOJNA (मितान योजना )
1 मई को श्रमिक दिवस (Labor Day) पर अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में मितान योजना (Mitan Yojana) का शुभारंभ किया. शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के माध्यम से सभी नागरिकों खासकर बुजुर्गों, दिव्यांगों और निरक्षरों को घर बैठे आसानी से 100 प्रकार की सेवाएं मिल सकेंगी. अभी शुरुआत में 14 नगर निगमों में 13 प्रकार की सेवा उपलब्ध होगी.
ये प्रमाण पत्र घर बैठे मिलेंगे
’मुख्यमंत्री मितान
योजना’ के तहत लोगों को मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण
पत्र, दस्तावेज की नकल, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति),
मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, दुकान
और स्थापना पंजीकरण, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार,
विवाह प्रमाणपत्र सुधार आदि नागरिक सेवाएं घर बैठे मिलेंगी.
इस टोल फ्री नंबर पर करना होगा फोन
मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए शासकीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को मितान टोल फ्री नम्बर 14545 पर कॉल करना होगा.