CURRENT AFFAIRS 15 MAY 2022
DAINIK BHASKAR मे प्रकाशित खबरों पर आधारित
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क दुर्घटना में निधन
SOURCE DNA INDIA |
SOURCE DAINIK BHASKAR |
सरकार ने गेहूं के निर्यात पर रोक लगाया
इसके दो प्रमुख कारण हैं। पहला- गेहूं की सरकारी खरीद कम हुई है। दूसरा- मौसम की मार से गेहूं की फसल पर असर पड़ा है, जिस वजह से पैदावार कम हुई है। ऐसी स्थिति में देश के सामने यह आशंका खड़ी हो गई है कि कहीं आने वाले समय में गेहूं के भंडार खाली न हो जाएं।
सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि कई कारणाें से दुनिया में गेहूं की कीमताें में उछाल आया है। इससे भारत सहित पड़ाेसी देशाें की खाद्य सुरक्षा के लिए जाेखिम पैदा हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए निर्यात पर रोक का फैसला लिया गया है।
सरकार ने गेहूं खरीद का लक्ष्य 444 लाख मीट्रिक टन रखा था। फिर इसे घटाकर 195 लाख मीट्रिक टन कर दिया। ये भी अब पूरा होना संभव नहीं दिख रहा है। क्योंकि, सरकारी मंडियों में अब गेहूं नहीं के बराबर आ रहा है। दूसरी ओर, कारोबारियों ने निर्यात के लिए गेहूं का स्टॉक कर रखा है। अब अगर यह गेहूं निर्यात नहीं हो पाएगा तो जाहिर है कि भारत में ही खपाना होगा। इसलिए दाम बढ़ने की आशंका कम है।
सरकार के तमाम विभागों, मंत्रालयों, संगठनों और संस्थानों की अंग्रेजी वेबसाइट का हिंदी स्वरूप भारत के अपने हिंदी डोमेन से चलाने का निर्णय लिया गया है
अब वेबसाइट का नाम अंग्रेजी में नहीं बल्कि हिंदी में ही दर्ज होगा और देश की 80% हिंदी भाषी आबादी अपनी मातृभाषा में वेबसाइट के यूआरएल दर्ज कर सरकारी महकमों की जानकारी ले सकेगी।
लोग ईमेल एड्रेस भी हिंदी में बना सकेंगे। सरकारी अधिकारी भी ईमेल हिंदी पते से भेज सकेंगे। जैसे- गृह मंत्रालय के सचिव ईमेल एड्रेस सचिव@सरकार.भारत रख सकेंगे।
शुरुआत के तौर पर ‘इंडिया पोर्टल’ वेबसाइट को मॉडल के रूप में विकसित किया गया है। इसे इंडिया.सरकार.भारत एड्रेस से लाइव किया गया है। इसी तरह दूसरे मंत्रालयों की वेबसाइट्स को भी हिंदी डोमेन के साथ उतारा जाएगा।
सोर्स दैनिक भास्कर |
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को देश के 15 स्थानों पर सोने तथा 3 स्थानों पर हीरे के भंडार के संकेत मिले
2015 के सर्वे के मुताबिक, देश में 25% सोना अकेले राजस्थान में होने का अनुमान है। उदयपुर के देवगांव, बांसवाड़ा के घटियाना में जमीन में सोना का पता लगाने के लिए सर्वे हो रहा है, जबकि उदयपुर के खोरी महुरी और बांसवाड़ा के जगपुरा उत्तर में दूसरे स्तर का सर्वे हो चुका है।
बिहार के जमुई में देश का सबसे बड़ा साेने का भंडार मिला है। भूवैज्ञानिकों का अनुमान है कि बिहार में सोने का भंडार 44% है, जाे देश में सबसे अधिक है। इसके बाद राजस्थान में 25% साेने का भंडार है।
चार राज्यों-छतीसगढ़ के रायगढ़, मध्य प्रदेश के बरायथा, ओडिशा के पदमपुर -पाइकमल -झारबंध और आंध्र प्रदेश के कनागनपल्ले-धर्मावरम में हीरे के भंडार मिले हैं।
स्पेस टुरिज़म का बढ़ता बाजार
पिछले कुछ वर्षों से स्पेस टुरिज़म का बाजार तथा शौक लगातार बढ़ता जा रहा है । एक समय था जब सरकारी अंतरिक्ष संगठनों के द्वारा वैज्ञानिको तथा तकनीशियनों को ही अंतरिक्ष खोजों के लिए अंतरिक्ष मे भेजा जाता था, पर अब यह बीते वर्षों की बात बन गई है । अब अगर आपके पास पैसा और जुनून है तो आप भी स्पेस मे जा सकते है ।
सोर्स दैनिक भास्कर |
सोर्स दैनिक भास्कर |
Comments
Post a Comment