भारतीय द्वीप समूह
इस सेक्शन से संभावित प्रश्न
प्रश्न - अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी मे स्थित द्वीप समूह का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत कीजिए ?
अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी मे दो द्वीप समूह है ।
SOURCE RESERCHGATE |
बंगाल की खाड़ी मे स्थित द्वीप समूह
बंगाल की खाड़ी मे 572 द्वीप समूह है । ऐसा माना जाता है की इन द्वीप समूहों का निर्माण दो प्रकार की प्रकियों से हुआ है । कुछ द्वीप समहू जलमग्न हुए पर्वतों के शीर्ष है तथा कुछ द्वीप समूहों का निर्माण ज्वालामुखी से हुआ है । इस बात की पुष्टि यहाँ विभिन्न द्वीप समूह मे मौजूद ज्वालामुखी से होती है । यथा -बैरन द्वीप मे एक प्रसुप्त ज्वालामुखी है तथा नारकोंडम द्वीप मे निर्वापित ज्वालामुखी है ।
अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह को दस डिग्री चैनल अलग करती है ।
ग्रेट निकोबार द्वीप समूह मे ही भारत का सुदूर दक्षिण बिन्दु इंदिरा पॉइंट स्थित है । हालांकि 2005 की सुनामी के दौरान यह महासागर मे डूब चुका है ।
अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह की सबसे ऊंची चोटी सेडल चोटी है जो उत्तरी अंडमान द्वीप समूह मे है ।
अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर है । पोर्ट ब्लेयर मे कुख्यात Cellular Jail है जहां अंग्रेजों के विरुद्ध आवाज उठाने वाले को काला पानी की सजा दी जाती थी ।
लक्षद्वीप द्वीप समूह
यह द्वीप समूह अरब सागर मे स्थित है । यह 36 द्वीप स्थित है । इन द्वीप समूह का निर्माण प्रवाल भित्तियों से हुआ है । मिनिकाय द्वीप सबसे बड़ा द्वीप है । 11 डिग्री चैनल द्वारा यह द्वीप समूह दो भागों मे विभाजित होता है ।