Skip to main content

प्रायद्वीपीय पठार

प्रायद्वीपीय पठार

पश्चिम में अरावली तथा पूर्व में मेघालय के पठार को शामिल करते हुए कन्याकुमारी तक के विस्तृत प्रदेश को प्रायद्वीपीय पठार के नाम से जाना जाता है। इस पठार से ही कर्क रेखा गुजरती है। यह कर्क रेखा आठ राज्यों से होकर गुजरती है ।
इन राज्यों के नाम निम्न है- गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,झारखंड, पश्चिम बंगाल,त्रिपुरा एवं मिजोरम ।
प्रायद्वीपीय पठार के निर्माण में आर्कियन,कडप्पा,धारवाड़,दक्कन ट्रैप,गोडवाना आदि शैल समूह का प्रमुख योगदान है।
इन शैल समूहों के कारण इस पठार में मुख्यतः लाल पीली मिट्टी एवं काली मिट्टी पाई जाती हैं। यद्यपि, पश्चिमी घाट में अत्यधिक वर्षा के कारण लैटराइट मिट्टी पाई जाती है ।
कर्क रेखा के गुजरने तथा भूमध्य रेखा के समीपता के कारण यहां की जलवायु उष्णकटिबंधीय जलवायु हैं । जिसकी वजह से यहाँ पायी जाने वाली वनस्पति को भी उष्णकटिबंधीय वनस्पति कहा जाता है । यद्यपि,वर्षा की मात्रा की वजह से इनमे काफी विविधता पायी जाती है । 
 प्रायद्वीपीय पठार को अध्ययन की दृष्टि से निम्न तीन भागों मे बाट सकता है -
  1. दक्कन का पठार 
  2. मध्य उच्च भू-भाग  
  3. उत्तरी पूर्वी पठार 
 दक्कन का पठार
यह पठार तापी नदी के दक्षिण मे त्रिभुजाकार रूप मे फैला हुआ है । इसका विस्तार उत्तर-पश्चिम मे सतपुड़ा ,उत्तर मे महादेव तथा मैकाले ,पूर्व मे पूर्वी घाट तथा पश्चिम मे पश्चिमी घाट तक है । 

इस पठार का निर्माण लावा से हुआ है । इसकी औसत ऊंचाई 600 m है । इसकी ऊंचाई दक्षिण से उत्तर की ओर कम होती जाती है । उत्तर दिशा मे इसकी ऊंचाई लगभग 500 m है वही दक्षिण मे इसकी ऊंचाई 1000 m है । 

इस पठार को और छोटे छोटे पठार मे विभाजित कर सकते है ।यथा -

  1. महाराष्ट्र का पठार 
  2. आंध्र का पठार 
  3. कर्नाटक का पठार  

पश्चिमी घाट  

 यह भारत का एक प्रमुख जैव विविधता से परिपूर्ण क्षेत्र है । इसी क्षेत्र विशेष से भारत मे मानसून प्रवेश करता है । यह उत्तर मे ताप्ती नदी घाटी से दक्षिण मे कन्याकुमारी तक विस्तृत है । इसकी लंबाई 1500 km है । इसकी चौड़ाई उत्तरी भाग मे लगभग 50 km तथा दक्षिणी भाग मे 80 km है । इसकी औसत ऊंचाई 900 से 1000m है । 

यह 6 राज्यों मे विस्तृत है । इन राज्यों के नाम निम्न है -

  1. गुजरात 
  2. महाराष्ट्र 
  3. कर्नाटक 
  4. गोवा 
  5. केरल 
  6. तमिलनाडु 

यह ब्लॉक माउंटेन का उदाहरण है । इस घाट मे तीन प्रमुख दर्रे है -

  1. थालघाट
  2. भोरघाट 
  3. पालघाट 
  4. शेनकोटा 

थालघाट मे से मुंबई -कोलकाता ,भोरघाट से मुंबई -चेन्नई तथा पालघाट मे से कोच्चि -चेन्नई रेल मार्ग होकर जाता है ।  

इसके दक्षिणी भाग मे निम्न पहड़ियाँ है -

इलायची की पहाड़ियाँ

पालनी की पहाड़ियाँ -इसी पहाड़ी पर ही दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी स्थित है जिसका नाम अन्नाईमुड़ी (2695 m)है । 

नीलगिरी की पहाड़ियाँ  - उल्लेखनीय है की नीलगिरी पहाड़ियों पर ही पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट आपस मे मिलते है । इसकी सबसे ऊंची चोटी दोदाबेटा(2637 m) है ।

जैवविविधता -

इस क्षेत्र विशेष मे फूलों के 7402 प्रजातियाँ ,139 प्रकार के स्तनपायी ,508 प्रकार पक्षियों की प्रजाति ,227 प्रकार के सरीसृप ,179 प्रकार के उभयचर ,290 प्रकार के मीठे जल की मछलियाँ तथा 6000 से अधिक कीट पाए जाते है ।  

पश्चिमी घाट की प्रमुख नदियां -

गोदावरी नदी ,कावेरी ,अमरावती ,पेरियार ,कृष्णा नदी आदि ।  

पूर्वी घाट  

इसका विस्तार पूर्वी समुद्र तट के किनारे-किनारे है । यह ओडिसा के उत्तर -पूर्वी भाग से प्रारंभ होकर बंगाल के खाड़ी के तट के समानांतर चलता हुआ नीलगिरी की पहाड़ियों तक विस्तृत है । ओडिसा मे पूर्वी घाट को महेन्द्रगिरी के नाम से जानते है । पूर्वी घाट लाल चंदन के लिए विख्यात है । 

इस घाट की प्रमुख नदी महानदी ,स्वर्णरेखा ,ब्रम्हनी नदी आदि है । 

पूर्वी पठार 

इसके अंतर्गत बघेलखण्ड का पठार ,छोटा नागपूर का पठार एवं दंडकारण्य का पठार शामिल है । बघेलखण्ड के पठार का विस्तार छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश मे है । यह गंगा तथा महानदी के बीच जल विभाजक का कार्य करता है । बघेलखण्ड का पठार कोयले के प्राप्ति के लिए भी प्रसिद्ध है । 

छोटा नागपूर का पठार - इसका विस्तार झारखंड मे है । यह विभिन्न प्रकार के खनिजों के लिए प्रसिद्ध है । इसकी प्रमुख नदी दामोदर नदी है । 

दंडकारण्य का पठार- यह महानदी तथा इंद्रावती के बीच जल विभाजक का कार्य करती है । इसका निर्माण आर्कियन तथा धारवाड़ से हुआ है । इसमे उच्च क्वालिटी के लौह अयस्क पाया जाता है । 

मध्य उच्च भू -भाग 

इसका विस्तार अरावली पर्वत से लेकर विंध्यानचल पर्वत श्रेणी तक है । 

अरावली पर्वत - इसका विस्तार राजस्थान,हरियाणा तथा दिल्ली तक है । इसकी सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर है ।अरावली पर्वत मे माउंट आबू नामक प्रसिद्ध स्थल है । यह एक प्राचीन वलित पर्वत है । इसके पश्चिम हिस्से मे थार का मरुस्थल है । 

मालवा का पठार - इसका निर्माण लावा से हुआ है । लावा से निर्मित होने के कारण यहाँ काली मिट्टी पायी जाती है । काली मिट्टी के कारण यह क्षेत्र सोयाबीन ,कपास तथा सूरजमुखी के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है । इसकी औसत ऊंचाई 800 m है । इसकी प्रमुख नदी चम्बल है । यह नदी घड़ियाल के लिए प्रसिद्ध है । यह नदी यमुना की प्रमुख सहायक नदी है ।

उत्तर पूर्वी पठार  

यह प्रायद्वीप पठार का ही विस्तार है । यह मुख्य प्रायद्वीप पठार का ही हिस्सा था परंतु ,हिमालय के निर्माण के समय उत्पन्न हलचल के कारण रिफ्ट का निर्माण हुआ तथा यह हिस्सा मुख्य प्रायद्वीप पठार से अलग हो गया । इस पठार को यहाँ पायी जाने वाली प्रमुख जनजाति के नाम पर रखा गया था - गारो ,खासो तथा जयंतियाँ । यह पठार दुनिया का सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करता है । यथा-मसिनराम ,चेरापुंजी । इस पठार मे निम्न स्तर का कोयला पाया जाता है ।


 

 


 

 

 


 


 


 

Comments

Popular posts from this blog

दंडकारण्य का पठार

दंडकारण्य का पठार दंडकारण्य का पठार  यह छत्तीसगढ़ के दक्षिण दिशा में है। यह छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक दृष्टि से सबसे अधिक समृद्ध प्रदेश है। इस क्षेत्र का क्षेत्रफ़ल 39060 वर्ग किलोमीटर है। यह छत्तीसगढ़ के कुल क्षेत्रफल का 28.91 प्रतिशत है। इस पठार  का विस्तार कांकेर ,कोंडागांव ,बस्तर ,बीजापुर ,नारायणपुर ,सुकमा जिला  तथा मोहला-मानपुर तहसील तक है।  इसका निर्माण धारवाड़ चट्टानों से हुआ है।  बीजापुर तथा सुकमा जिले में बस्तर के मैदान का विस्तार है। यहाँ की सबसे ऊँची चोटी नंदी राज (1210 मीटर ) है जो की बैलाडीला में स्थित है।   अपवाह तंत्र  यह गोदावरी अपवाह तंत्र का हिस्सा है। इसकी सबसे प्रमुख नदी इंद्रावती नदी है। इसकी लम्बाई 286 किलोमीटर है। इसका उद्गम मुंगेर पर्वत से होता है। यह भद्राचलम के समीप गोदावरी नदी में मिल जाती है। इसकी प्रमुख सहायक नदी नारंगी ,शंखनी -डंकिनी ,मुनगाबहार ,कांगेर आदि है।  वनस्पति  यहाँ उष्णकटिबंधीय आद्र पर्णपाती वन पाए जाते है। इस क्षेत्र में साल वृक्षों की बहुलता है इसलिए इसे साल वनो का द्वीप कहा जाता है। यहाँ उच्च स्तर के सैगोन वृक्ष पाए जाते है.कुरसेल घाटी(नारायणपुर ) मे

INDIAN PHILOSOPHY IN HINDI

भारतीय दर्शन  (INDIAN PHILOSOPHY)  भा रतीय दर्शन(INDIAN PHILOSOPHY)  दुनिया के अत्यंत प्राचीन दर्शनो में से एक है.इस दर्शन की उत्त्पति के पीछे उस स्तर को प्राप्त करने की आस है  जिस स्तर पर व्यक्ति दुखो से मुक्त होकर अनंत आंनद की प्राप्ति करता है.इस दर्शन का मुख्य उद्देश्य जीवन से दुखो को समाप्त कर मोक्ष की प्राप्ति करना है. इस लेख में निम्न बिन्दुओ पर चर्चा करेंगे - भारतीय दर्शन की उत्पत्ति  भारतीय दर्शन की विशेषताएं  भारतीय दर्शन के प्रकार  भारतीय दर्शन क्या निराशावादी है? निष्कर्ष  भारतीय दर्शन की उत्पत्ति (ORIGIN OF INDIAN PHILOSOPHY) भारतीय दर्शन  की उत्पत्ति वेदो से हुई है.इन वेदो की संख्या 4 है.ऋग्वेद ,यजुर्वेद ,सामवेद तथा अथर्ववेद। वेद को ईश्वर की वाणी कहा जाता है। इसलिए वेद को परम सत्य मानकर आस्तिक दर्शन ने प्रमाण के रूप में स्वीकार किया है अर्थात वेदो की बातो को ही इन दर्शनों के द्वारा सत्य माना जाता है.प्रत्येक वेद के तीन अंग है मंत्र ,ब्राम्हण तथा उपनिषद। संहिंता मंत्रो के संकलन को कहा जाता है। ब्राम्हण में कमर्काण्ड की समीक्षा की गयी है.उपनिषद

छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य

छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य इतिहास से प्राप्त साक्ष्यों से यह ज्ञात होता है कि मानव जीवन में नृत्य का महत्व आदिकाल से है, जो मात्र मनोरंजन  का साधन ना होकर अंतरिम उल्लास का प्रतीक है । भारत सम्पूर्ण विश्व में अपनी विशिष्ट संस्कृति हेतु विख्यात है। छत्तीसगढ़ भारत का अभिन्न अंग होने के साथ ही कलाओ का घर है जिसे विभिन्न कला प्रेमियों ने व्यापक रूप देकर इस धरा को विशिष्ट कलाओं से समृद्ध कर दिया है। इन लोक कलाओ में लोकनृत्य जनमानस के अंतरंग में उत्पन्न होने वाले उल्लास का सूचक है । जब मनुष्य को सुख की प्राप्ति होती है तो उसका अंतर्मन  उस उल्लास से तरंगित  हो उठता है ,और फिर यही उल्लास मानव के विभिन्न अंगों द्वारा संचालित होकर  नृत्य का रूप धारण करता है। किसी क्षेत्र विशेष का लोकनृत्य केवल हर्षोउल्लास  का परिचायक न होकर उस क्षेत्र के परम्परा  व संस्कृति का क्रियात्मक चित्रण होता है, जो स्व्यमेव  एक विशिष्ट परिचय समाहित किए होता  है। छत्तीसगढ़ में नृत्य की विभिन्न विधाएं है जो विभिन्न अवसरों पर किए जाते है। यहां हम निम्न नृत्य विधाओं पर चर्चा करेंगे :-  1. पंथी नृत्य 2. चंदैनी न