आदिवासी अंचल में में वन उपज के रूप में तेंदूपत्ता संग्रहण वहां के रहवासियों की आय का एक बहुत बड़ा स्त्रोत है। माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी द्वारा ₹4000 प्रति मानक बोरा कर इससे आश्रित भाई बहनों की आर्थिक स्थिति में आशातीत सुधार आया है। तेंदूपत्ता संग्राहको को 750 करोड़ रुपए का अतिरिक्त परिश्रमिक भुगतान किया गया है।
"शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना"कर इन्हें योजना की शुरुआत 5 अगस्त 2020 से लेकर अब तक 4555 प्रकरणों में 68 करोड़ 43 लाख का भुगतान किया गया हैं।