Skip to main content

जलवायु परिवर्तन तथा भारत

 जलवायु परिवर्तन तथा भारत

साल दर साल जलवायु परिवर्तन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है । जिसकी  वजह से मौसम चक्र बिगड़ता जा रहा है। इस वजह से लोगों की सेहत खराब होने के साथ सरकारी तथा निजी सम्पति का भी भारी नुकसान हो रहा है । 

इस बात का हालिया अनुमान असम तथा बिहार मे भयंकर बाढ़ की हालातों से लगाया जा सकता है । इस बार प्री-मानसून ने वो हलात उत्पन्न कर दिए है जो हलात मानसून के दिनों मे होते थे । 


 जलवायु परिवर्तन तथा मौसम चक्र पर पड़ने वाले उसके प्रभाव का एक और उदाहरण है जिसे आप और हम महसूस कर रहे है वह है 'हीट वेव' । इस बार पूरे भारत मे अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से लोगों का जीवन कठिनाई से भर गया है । इस गर्मी तथा हीट वेव की वजह बिजली की खपत मे भारी वृद्धि हो गई तथा ताप विद्धुत गृहों मे कोयले की कमी हो गई । कोयले की कमी को पूरा करने के लिए रेल्वे के द्वारा मालगाड़ी को प्राथमिकता दी जा रही है
परिणामत: बड़ी तादाद मे सवारी गाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया है । 

हीट वेव से लोगों को ऊपर क्या प्रभाव पड़ा है इससे संबंधित तथ्य निम्न है -

स्रोत इंडिया टुडे
स्रोत इंडिया टुडे
हीट वेव की वजह से भारत मे गेहूं का उत्पादन प्रभावित हुआ है । परिणामत: खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं क निर्यात पर रोक लगा दिया है एवं सरकारी खरीदी के समय सीमा मे वृद्धि कर दी है । 

स्रोत इंडिया टुडे
जलवायु परिवर्तन का प्रभाव हमारे समुद्रों पर भी पड़ रहा है । पिछले कुछ वर्षों से समुद्रों मे उत्पन्न होने वाले चक्रवातों की संख्या एवं तीव्रता बढ़ गई है। अरब सागर लगातार गर्म हो रहा है परिणामत: इस सागर मे भी चक्रवातों की संख्या तथा तीव्रता बढ़ गई है । 

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यदि तापमान में होती वृद्धि इसी तरह जारी रहती है तो सदी के अंत तक भारत में 2020 के मुकाबले करीब ढाई गुना यानी 250 फीसदी ज्यादा आबादी शक्तिशाली चक्रवात और उसके कारण आने वाली भीषण बाढ़ की चपेट में होगी, जिसके लिए कहीं न कहीं समुद्र का बढ़ता जलस्तर जिम्मेवार होगा।   

ब्रिस्टल विश्वविद्यालय से जुड़े वैज्ञानिकों की मानें तो भविष्य में यह सुपर साइक्लोन दक्षिण एशिया के लिए कहीं घातक सिद्ध होंगें। वैज्ञानिकों का कहना है कि सदी के अंत तक चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ जितने शक्तिशाली तूफानों से होने वाला नुकसान पहले के मुकाबले ढाई गुना ज्यादा बढ़ जाएगा। 

इस तरह भारत मे लगातार जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को महसूस किया जा रहा है । इसकी वजह से हमारे फसल उत्पादन प्रभावित हो रहे है ,हमारे हिमनद पिघल रहे है ,चक्रवातों की संख्या बढ़ रही है । 

अतः यह आवश्यक है की हरित ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए ,वनों का सरंक्षण किया जाए,इलेक्ट्रिकल वाहनों को बढ़ावा दिया जाए ,सार्वजनिक परिवहन नीति को सभी तरह से लागू किया जाए । 

इन उपायों से ही हमारी पृथ्वी सुरक्षित रहेगी । अगर पृथ्वी सुरक्षित रहेगी तो हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा ।

 


 

 

 

 

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य

छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य इतिहास से प्राप्त साक्ष्यों से यह ज्ञात होता है कि मानव जीवन में नृत्य का महत्व आदिकाल से है, जो मात्र मनोरंजन  का साधन ना होकर अंतरिम उल्लास का प्रतीक है । भारत सम्पूर्ण विश्व में अपनी विशिष्ट संस्कृति हेतु विख्यात है। छत्तीसगढ़ भारत का अभिन्न अंग होने के साथ ही कलाओ का घर है जिसे विभिन्न कला प्रेमियों ने व्यापक रूप देकर इस धरा को विशिष्ट कलाओं से समृद्ध कर दिया है। इन लोक कलाओ में लोकनृत्य जनमानस के अंतरंग में उत्पन्न होने वाले उल्लास का सूचक है । जब मनुष्य को सुख की प्राप्ति होती है तो उसका अंतर्मन  उस उल्लास से तरंगित  हो उठता है ,और फिर यही उल्लास मानव के विभिन्न अंगों द्वारा संचालित होकर  नृत्य का रूप धारण करता है। किसी क्षेत्र विशेष का लोकनृत्य केवल हर्षोउल्लास  का परिचायक न होकर उस क्षेत्र के परम्परा  व संस्कृति का क्रियात्मक चित्रण होता है, जो स्व्यमेव  एक विशिष्ट परिचय समाहित किए होता  है। छत्तीसगढ़ में नृत्य की विभिन्न विधाएं है जो विभिन्न अवसरों पर किए जाते है। यहां हम निम्न नृत्य विधाओं पर च...

दंडकारण्य का पठार

दंडकारण्य का पठार दंडकारण्य का पठार  यह छत्तीसगढ़ के दक्षिण दिशा में है। यह छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक दृष्टि से सबसे अधिक समृद्ध प्रदेश है। इस क्षेत्र का क्षेत्रफ़ल 39060 वर्ग किलोमीटर है। यह छत्तीसगढ़ के कुल क्षेत्रफल का 28.91 प्रतिशत है। इस पठार  का विस्तार कांकेर ,कोंडागांव ,बस्तर ,बीजापुर ,नारायणपुर ,सुकमा जिला  तथा मोहला-मानपुर तहसील तक है।  इसका निर्माण धारवाड़ चट्टानों से हुआ है।  बीजापुर तथा सुकमा जिले में बस्तर के मैदान का विस्तार है। यहाँ की सबसे ऊँची चोटी नंदी राज (1210 मीटर ) है जो की बैलाडीला में स्थित है।   अपवाह तंत्र  यह गोदावरी अपवाह तंत्र का हिस्सा है। इसकी सबसे प्रमुख नदी इंद्रावती नदी है। इसकी लम्बाई 286 किलोमीटर है। इसका उद्गम मुंगेर पर्वत से होता है। यह भद्राचलम के समीप गोदावरी नदी में मिल जाती है। इसकी प्रमुख सहायक नदी नारंगी ,शंखनी -डंकिनी ,मुनगाबहार ,कांगेर आदि है।  वनस्पति  यहाँ उष्णकटिबंधीय आद्र पर्णपाती वन पाए जाते है। इस क्षेत्र में साल वृक्षों की बहुलता है इसलिए इसे साल वनो का द्वीप कहा जाता है। यहाँ उच्च स्तर के स...

छत्तीसगढ़ की भू-गर्भिक संरचना

  छत्तीसगढ़ की भू-गर्भिक संरचना   किसी भी राज्य मे पाए जाने वाले मिट्टी,खनिज,प्रचलित कृषि की प्रकृति को समझने के लिए यह आवश्यक है की उस राज्य की भौगोलिक संरचना को समझा जाए ।  छत्तीसगढ़ का निर्माण निम्न प्रकार के शैलों से हुआ है - आर्कियन शैल समूह  धारवाड़ शैल समूह  कड़प्पा शैल समूह  गोंडवाना शैल समूह  दक्कन ट्रैप शैल समूह  आर्कियन शैल समूह    पृथ्वी के ठंडा होने पर सर्वप्रथम इन चट्टानों का निर्माण हुआ। ये चट्टानें अन्य प्रकार की चट्टानों हेतु आधार का निर्माण करती हैं। नीस, ग्रेनाइट, शिस्ट, मार्बल, क्वार्टज़, डोलोमाइट, फिलाइट आदि चट्टानों के विभिन्न प्रकार हैं। यह भारत में पाया जाने वाला सबसे प्राचीन चट्टान समूह है, जो प्रायद्वीप के दो-तिहाई भाग को घेरता है। जब से पृथ्वी पर मानव का अस्तित्व है, तब से आर्कियन क्रम की चट्टानें भी पाई जाती रही हैं। इन चट्टानों का इतना अधिक रूपांतरण हो चुका है कि ये अपना वास्तविक रूप खो चुकीं हैं। इन चट्टानों के समूह बहुत बड़े क्षेत्रों में पाये जाते हैं।   छत्तीसगढ़ के 50 % भू -भाग का निर्माण...