छत्तीसगढ़ शासन की प्रमुख योजनाएं
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 2020 -2021 में शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी। छत्तीसगढ़ शासन ने कई पिछले वर्षों में कई प्रकार की मुख्यमंत्री योजनाएं शुरू की हैं, जो राज्य के विभिन्न लोगों को लाभ प्रदान कर रही हैं।
01.स्वामी आत्मानंद शासकीय English Medium स्कूल योजना
शुभारंभ - 01 नवंबर, 2022
शैक्षणिक सत्र - वर्ष 2020-21 से प्रारंभ
प्रथम चरण में - 52 इंग्लिश मिडियम स्कूल की शुरूआत
प्रथम स्कूल - रायपुर जिले के धरमपुरा में
उद्देश्य - स्कूली बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण करना
वर्तमान में 171 इंग्लिश मिडियम स्कूल संचालित है,इसी के तर्ज पर स्वामी आत्मानंद शास्त्री हिंदी मीडियम स्कूल की स्थापना की गई हैं।
02.शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दुपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना
शुभारंभ - 05 अगस्त, 2020
शुरुवात– मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
क्रियान्वयन – छ.ग.राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ
लाभार्थी – राज्य के 12.50 लाख तेंदुपत्ता संग्राहक
50 वर्ष तक आयु वर्ग परिवार के मुखिया की सामान्य मृत्यु पर - 2 लाख रू
दुर्घटना में मृत्यु होने पर -2 लाख रूपये
दुर्घटना में पूर्ण विकलांगता की स्थिति पर - 2 लाख रूपये
आंशिक विकलांगता की स्थिति पर - 1 लाख रूपये
50 से 59 वर्ष आयु वर्ग
परिवार के मुखिया की सामान्य मृत्यु पर - 30 हजार रूपये
दुर्घटना में मृत्यु होने पर - 75 हजार रूपये
दुर्घटना में पूर्ण विकलांगता की स्थिति पर - 75 हजार रूपये
आंशिक विकलांगता की स्थिति पर - 37,500 रूपये
03.मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
प्रारंभ - 02 अक्टूबर, 2019 (महात्मागांधी की 150वीं जयंती)
उद्देश्य - राज्य के शहरी क्षेत्रों की गरीब बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना ।
प्रावधान - योजनान्तर्गत शहरी स्लम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा चिन्हित स्थानों पर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं दवा वितरण ।
04.दाई-दीदी क्लीनिक योजना
प्रारंभ - 19 नवंबर, 2020 (इंदिरा गांधी जयंती)
संचालन - मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत
शुरूआत - रायपुर, भिलाई, बिलासपुर नगर पालिक निगम में एक-एक दाई - दीदी क्लीनीक
महत्वपूर्ण तथ्य
1. यह देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक' है।2. इस महिला मेडिकल मोबाईल क्लीनिक की गाड़ियों में केवल महिला मरीजों को ही निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।
3. दाई - दीदी क्लीनिक गाड़ियों में केवल महिला स्टॉफ और महिला डॉक्टर, महिला लैब टैक्निशियन व महिला एएनएम कार्यरत रहेंगे।
05.डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना
प्रारंभ - 01 जनवरी, 2020
उद्देश्य - प्रदेश को लोगों को शासकीय चिकित्सालयों एवं अनुबंधित निजी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना।
06.मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना
प्रारंभ - 01 जनवरी, 2020
प्रारूप - संजीवनी सहायता कोष का विस्तार
सहायता राशि - अधिकतम 20 लाख रूपये तक निःशुल्क ईलाज ।
उद्देश्य - प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय से बचाने हेतु।
07.मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना
प्रारंभ - 02 अक्टूबर, 2019 (महात्मा गांधी की 150वीं जयंती)
उद्देश्य - हाट बाजारों के माध्यम से वन, पहाड़ी, दुर्गम एवं जनजाति क्षेत्रों के निवासियों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आसान करना।
प्रावधान - हाट बाजारों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं दवा वितरण ।
08.राजीव गांधी किसान न्याय योजना
प्रारंभ - 21 मई, 2020 (स्व.श्री राजीव गांधी का पुण्यतिथि)
उद्देश्य- किसानों को फसल उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना तथा कृषि रकबे में वृद्धि करना।
लाभान्वित कृषक - लगभग 19 लाख
संबद्ध - प्रोत्साहन राशि वितरण से
प्रावधान/लाभ - योजना राशि किसानों के खाते में 04 किस्तों में अंतरित की जा रही है।
शामिल फसल - धान, मक्का और गन्ना (रबी)
महत्वपूर्ण तथ्य
1. वर्ष 2020-21 में इसमें दलहन व तिलहन की फसलों को शामिल करने का निर्णय लिया जा चुका है।
2. खरीफ वर्ष 2019-20 हेतु सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले कृषकों को 10000 रूपये प्रति एकड़ की दर से प्रदान की जायेगी।
09.गोधन न्याय योजना
प्रारंभ 20 जुलाई, 2020 (हरेली पर्व के अवसर पर)
उद्देश्य - जैविक खेती को बढ़ावा। ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर रोजगार के नये अवसरों का निर्माण। गोपालन एवं गो-सुरक्षा को बढ़ावा देना एवं पशु पालकों को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना।
प्रमुख प्रावधान
1.वर्तमान में 5454 गौठानों में 2 रूपये प्रति किलों की दर से ग्रामीणों एवं गोबर संग्राहकों से गोबर खरीदी की जा रही है।
2. खरीदे गये गोबर से स्व सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है।
3.योजनान्तर्गत 8 रूपये प्रति किलों की दर से वर्मी कम्पोस्ट की बिकी।
4. वर्मी कम्पोस्ट 'गोधन वर्मी कम्पोस्ट' के नाम से लॉच ।
10.इंदिरा वन मितान योजना
शुभारंभ - 09 अगस्त, 2020 (विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर)
उद्देश्य - राज्य में वनवासियों को खुशहाल और वनांचल के गांवों को स्वावलंबी बनाना।
लक्ष्य - अनुसूचित क्षेत्रों के 19 लाख परिवारों को जोड़ना।
आदिवासी अंचल के 10,000 ग्रामों में युवा समूहों का गठन कर, उनके माध्यम से वन आधारित समस्त गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
10-15 सदस्यों के इन समूहों में वनवासी युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रत्येक आदिवासी विकासखण्ड में वनोपज प्रसंस्करण केन्द्र (Forest Produce Processing Center) की स्थापना की जाएगी।
विदित हो कि वर्तमान में शासन द्वारा 61 लघु वनोपजों को समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जा रहा है।
11.मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
प्रारंभ - 02 अक्टूबर, 2019 (महात्मा गांधी की 150वीं जयंती)
उद्देश्य - आगामी 3 वर्षों में प्रदेश को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करना।
स्थिति - राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण-4 (2015-16) के अनुसार प्रदेश के 5 वर्ष से कम उम्र के 37.7 प्रतिशत बच्चे कुपोषित थे।
इसी प्रकार 15 से 49 वर्ष की 47 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से पीड़ित थी।
प्रावधान / लाभ
1.योजनान्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से हितग्राहियों को घर-घर जाकर Ready to Eat का वितरण किया जा रहा है।
2.एनीमिया प्रभावितों को आयरन, फोलिक एसिड, कृमि नाशक गोलियां दी जा रही है।
12.राजीव युवा मितान क्लब
प्रारंभ - 14 जनवरी, 2020
उद्देश्य - राज्य की युवा शक्ति को संगठित कर युवाओं को मुख्यधारा से जोड़कर “गढ़वों नवा छत्तीसगढ़ के ध्येय वाक्य को साकार करना।
प्रावधान/लाभ
1. युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास तथा कौशल विकास की गतिविधियां ।
2. शासन की विकास योजनाओं में साझेदारी।
3. सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी।
4. स्वच्छता, स्वास्थ्य, वृक्षारोपण, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां ।
5. प्रत्येक क्लब को गतिविधियों के लिए 10 हजार रूपये प्रतिमाह प्रदाय।
6. सभी शासकीय विभागों की समस्त लोक सेवाओं को नागरिक घर बैठे प्राप्त कर सकें, इस हेतु "मुख्यमंत्री मितान योजना" प्रारंभ की गई है।
13.पौनी पसारी योजना
प्रारंभ - 02 अक्टूबर, 2019 (महात्मा गांधी की 150वीं जयंती)
उददेश्य - परम्परागत व्यवसायों तथा स्थानीय संस्कृति एवं परम्पराओं को जीवंत करना एवं इससे स्थानीय लोगों के लिए व्यवसाय के अवसरों का सृजन करना।
प्रावधान - असंगठित क्षेत्र के परंपरागत व्यवसाय करने हेतु 10 रुपये प्रति दिवस के दैनिक शुल्क पर चबुतरा उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
14.पढ़ई तुंहर दुआर
प्रारंभ - मार्च, 2020 (कोविड महामारी के दौरान)
उद्देश्य - लॉकडॉउन के दौरान पाठ्यकम को पूरा करने के लिए ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन करना।