सोलर ऊर्जा से चलेगी रेल
अक्षय ऊर्जा प्रोजेक्ट के तहत रेलवे, देश भर में अपनी खाली पड़ी जमीन का इस्तेमाल कर सोलर प्लांट लगाने का काम कर रहा हैं ताकि बिजली के मामले में रेलवे जल्द से जल्द आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े। रायपुर से सिर्फ 18 किलोमीटर दूर चरोदा में 77 एकड़ मैदान पर रेलवे का सोलर प्लांट देश का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट है। यहां रोजाना 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा इसका इस्तेमाल स्टेशन में पावर सप्लाई के साथ-साथ ट्रेन चलाने में भी किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत 1.5 लाख सोलर पैनल लगाए जाएंगे तथा इस प्रोजेक्ट की लागत 200 करोड़ है।
उल्लेखनीय है की कोयले से बिजली उत्पादन में काफी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण में छोड़े जाते हैं जैसे कि1 यूनिट बिजली उत्पादन में 0.85 किलो कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण में रिलीज होती है।