अडानी विल्मर लिमिटेड (AWL) बनी भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड (AWL) ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को पछाड़ दिया है और अब यह भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बन गई है। कंपनी ने अपने मार्च तिमाही के नतीजों को शेयर करते हुए कहा, अडानी विल्मर ने FY22 में ₹ 54,214 करोड़ के परिचालन रेवेन्यू की सूचना दी, जबकि HUL का FY2021-22 में सालाना रेवेन्यू ₹ 51,468 करोड़ है।
किसे कहते हैं FMCG कंपनी?
FMCG का मतलब Fast Moving Consumer Goods है. हम जो भी प्रोडक्ट रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग करते हैं उसे FMCG product कहा जाता है जैसे कि soap, shampoo, noodles, cream, डिटर्जन पाउडर, बिस्किट, चॉकलेट, सिगरेट और भी बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट और यह सब प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी को FMCG कंपनी कहा जाता है.