UPSC SOLVED PAPER (HISTORY)
इस सीरीज के द्वारा upsc pre मे पिछले 20 वर्षों मे पूछे गए प्रश्नों को हल करेंगे ।
हड़प्पा सभ्यता
उल्लेखनीय है की यह भारत की पहली नगरीय सभ्यता थी । यह bronze age से संबंधित थी। इसका कालक्रम 2300 BC -1750 BC तक था । वर्ष 2001 से लेकर 2019 तक इस सभ्यता से संबंधित 6 प्रश्न upsc pre मे पूछे गए है ।
वर्ष 2001
प्रश्न 1 निम्नलिखित पशुओ मे से किस एक का हड़प्पा संस्कृति मे मिली मुहरों तथा टेरकोटा कलाकृतियों मे निरूपण नहीं हुआ है?
a गाय b हाथी c गैंडा d बाघ
उत्तर a
हड़प्पा संस्कृति मे कूबड़ वाले सांड की अधिक महत्ता थी । इसके अतिरिक्त हाथी ,गैंडा ,बाघ ,भैस ,हिरण आदि का भी चित्रण विभिन्न मुहरों मे मिलता है । इसे निम्न मुहर के द्वारा भी समझा जा सकता है -
वर्ष 2002
सुमेलित कीजिए
सूची 1 सूची 2
a लोथल 1 जूता हुआ खेत
b कलिबनगन 2 गोदी बाड़ा
c धौलावीरा 3 पक्की मिट्टी की बनी हुए हल की प्रतिकृति
d बनवाली 4 हड़प्पन लिपि के बड़े आकार के दस
चिन्हों वाला एक शिलालेख
कूट
a 1 b 2 c 3 d 4
a 1 b 2 c 4 d 3
a 2 b 1 c 4 d 3
a 2 b 1 c 3 d 4
उत्तर 4
लोथल (गुजरात )हड़प्पा सभ्यता का एक प्रमुख बंदरगाह है । इस बंदरगाह के द्वारा मेसोपोटामिया के साथ व्यापार होता था ।
कालिबनगन(राजस्थान ) से जूते हुए खेत के साक्ष्य प्राप्त हुए है ।
धौलावीरा(गुजरात )मे है । यहाँ हड़प्पा लिपि से संबंधित साक्ष्य प्राप्त हुए है ।
बनवाली (हरियाणा ) पक्की मिट्टी से बनी हुए हल की प्रतिकृति प्राप्त हुयी है ।
सिंधु सभ्यता से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए
यह प्रमुखतः लौकिक सभ्यता थी तथा उसमे धार्मिक तत्व ,यद्यपि उपस्थित था ,वर्चस्वशाली नहीं थी ।
उस काल मे भारत मे कपास से वस्त्र बनाए जाते थे ।
उपरोक्त कथनों मे से कौन-सा / से कथन सही है ?
a केवल 1 b केवल 2 c 1 और 2 d न तो 1 और न ही 2
उत्तर c
संभवतः इस सभ्यता मे धार्मिक तत्व उतने अधिक प्रभावशाली नहीं थे । इस सभ्यता के धार्मिक तत्वों की पहचान यहाँ पाए जाने वाले मुहरों तथा अवशेषों से होती है । यहाँ से अभी तक मंदिरों के कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए ।
सबसे पहले कपास की खेती यही प्रारंभ हुयी थी ।
वर्ष 2012
पूर्व -वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुखतः था -
भक्ति
मूर्ति -पूजा तथा यज्ञ
प्रकृति पूजा तथा यज्ञ
प्रकृति पूजा तथा भक्ति
उत्तर 3
इस बात की पुष्टि यहाँ से मुहरों तथा यज्ञ वेदियों से होती है । kalibanga तथा लोथल से यज्ञ वेदियों के साक्ष्य प्राप्त होते है ।
वर्ष 2013
निम्न मे से कौन से लक्षण सिंधु सभ्यता के लोगों का सही चित्रण करता है
उनके विशाल महल तथा मंदिर होते थे
वे देवियों तथा देवताओ,दोनों की पूजा करते थे ।
वे युद्ध मे घोड़ों द्वारा खिचे गए रथों का प्रयोग करते थे ।
कूट
a 1 तथा 2 b केवल 2 c 1,2 तथा 3 d इसमे से कोई नहीं
उत्तर b
अभी तक सिंधु सभ्यता से ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले है जो यह बताते हो की इस सभ्यता के लोग मंदिर के माध्यम से पूजा अर्चना करते हो । यद्यपि इस बात के पर्याप्त साक्ष्य मिले है की वे देवी तथा देवताओ की उपासना करते थे ।
आर्य युद्धों मे रथो का प्रयोग करते थे ।
वर्ष 2019
निम्न मे से कौन सा स्थल हड़प्पा स्थल नहीं है ?
a चनहुदड़ों b सोहगोरा c देसलपुर d कोटदीजी
c सोहगोरा
यह मौर्य काल से सबंधित स्थल है ।