- यूएन के 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स लिस्ट में भारत रैंकिंग 117 हो चुकी है.
- अब भारत... भूटान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देशों से भी पीछे चला गया है. भारत के इन सभी पड़ोसी देशों का प्रदर्शन 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) में भारत से बेहतर है.
- युनाइडेट नेशंस के 193 सदस्य देशों ने साल 2015 में 2030 एजेंडा के तहत 7 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स तय किए थे. जिनके हिसाब से अलग-अलग देशों की रैंकिंग तय होती है. जो देश इन 17 चीजों में बेहतर प्रदर्शन करता है, उसकी रैंकिंग बढ़ती है और जिसका प्रदर्शन खराब होता है वो नीचे गिरता है.
- SDG में पिछले साल भारत की रैंकिंग 115 थी, जिसके बाद अब रैकिंग गिरकर 117 पर पहुंच चुकी है. अब 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स में भारत के बुरे प्रदर्शन की वजह भुखमरी, खाद्य सुरक्षा, लैंगिक समानता और देश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने में नाकामी रहा है. जिसकी वजह से अब भूटान और नेपाल जैसे छोटे देशों से भी खराब रैंकिंग भारत की है.
क्या है SDG 17?
यूएन के सदस्य देशों ने दुनियाभर के लोगों की समृद्धि और शांति के लिए ये लक्ष्य तैयार किया था. जिसे सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स का नाम दिया गया. टारगेट है कि 2030 तक इन 17 लक्ष्यों को पूरा करना है. इनमें - कोई गरीबी नहीं, भुखमरी खत्म, अच्छा स्वास्थ्य और बेहतर जीवन, क्वालिटी एजुकेशन, लैंगिक समानता, क्लीन वाटर एंड सैनिटाइजेशन, अफॉर्डेबल एंड क्लीन एनर्जी, काम और आर्थिक ग्रोथ, इंडस्ट्री इनोवेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, असमानता को कम करना, स्थायी शहर और समुदाय, सही खपत और उत्पादन, क्लाइमेट एक्शन, जल में जीवन, जमीन पर जीवन, स्वास्थ्य-न्याय और मजबूत संस्थान, गोल्स को पूरा करने के लिए ग्लोबल पार्टनरशिप को मजबूत करने जैसे गोल शामिल हैं.