प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लोगों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए की गयी है । इस अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को कंप्यूटर व डिजिटल उपकरणों जैसे टेबलेट, स्मार्टफोन आदि की ट्रेनिंग (Training citizens on computers and digital devices such as tablets, smartphones, etc.), ईमेल भेजना व रिसीव करना, इंटरनेट चलाना, इंटरनेट से सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना, इंटरनेट पर जानकारी ढूँढना व ऑनलाइन पेमेंट करना आदि।
स अभियान को देश के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए लागू किया गया है ।इस PMGDISHA 2021 का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के उन परिवारों को प्रदान किया जायेगा । जिनके परिवार का कोई सदस्य डिजिटल तरीके से साक्षर ना हो तथा उस परिवार में किसी को भी कंप्यूटर की जानकारी ना हो। एक परिवार में घर का मुखिया, उनकी पत्नी, बच्चे व माता-पिता आते हैं। इस योजना के अंतर्गत एक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर सम्बन्धी ट्रेनिंग (A member of a family will be given computer related training ) दी जाएगी ।