अहमदाबाद मिल मजदूर आंदोलन (1918 )
चम्पारण सत्याग्रह की सफलता के पश्चात गांधी जी के द्वारा भारत में इस पद्धति का दूसरा सफल प्रयोग अहमदाबाद में किया गया।
प्लेग बोनस की मांग को लेकर अहमदाबाद के कपड़ा मिल के मजदूर और मिल मालिकों के मध्य तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।
जहां मजदूर 50 प्रतिशत प्लेग बोनस की मांग कर रहे थे वहीं मिल मालिक मजदूरों को 20% ही प्लेग बोनस देना चाहते थे।
इस गतिरोध को दूर करने के लिए मजदूरों ने अनुसुइया बेन के माध्यम से गांधी जी से मुलाकात की तथा गांधी जी के मार्गदर्शन पर हड़ताल प्रारंभ किया।
मजदूरों तथा मिल मालिकों के बीच मतभेद होने के कारण आंदोलन की सफलता के लिए गांधी जी ने कुछ दिनों के लिए भूख हड़ताल किया जिससे यह आंदोलन सफल हो गया ।
मजदूरों तथा मिल मालिकों के बीच 35% प्लेग बोनस पर सहमती बन गई।
Comments
Post a Comment