Skip to main content

जेसिंडा आर्डन

जेसिंडा आर्डन 

जेसिंडा आर्डन

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन ने देश को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है. अब वहां कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं है और पिछले 19 दिनों से कोई नया मामला भी नहीं मिला है. कोरोनावायरस से जुड़ी तमाम पाबंदियां अब हटा ली गई हैं.
कौन है जेसिंडा आर्डन?
यह वर्तमान में न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री है। वे कम उम्र (17 साल) में ही राजनीति में प्रवेश कर चुकी थीं. विद्यार्थी रहने के दौरान वो वर्कर्स राइट कैंपेन में भाग लिया करती थीं. 2008 में लंदन में इंटरनेशनल यूनियन ऑफ़ सोशलिस्ट यूथ की वो प्रेसिडेंट बनीं और उसी साल न्यूजीलैंड की पार्लियामेंट में सबसे कम उम्र की सांसद भी बनीं.

इराक पर अमेरिकी आक्रमण को लेकर 2011 में वो टोनी ब्लेयर से भी सवाल पूछ चुकी हैं. व्यक्तिगत तौर पर वो फ़िलिस्तीन मुद्दे पर अमेरिका और इजरायल से अलग राय रखती हैं. जेसिंडा घोषित ट्रम्प विरोधी मानी जाती हैं. 2017 के ट्रम्प विरोधी वीमेंस मार्च में वे शामिल थीं. जेसिंडा ने चीन द्वारा उईघुर में और म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे दमन की खुलकर आलोचना की है.

राजनैतिक विचारधारा के लिहाज से वे ख़ुद को सोशलिस्ट मानती हैं. वे फेमिनिस्ट हैं. न्यूजीलैंड में बाल गरीबी, हाउसिंग प्रॉब्लम और सामाजिक विषमता के लिए वो खुले तौर पर पूंजीवादी आर्थिक नीतियों को ज़िम्मेदार मानती हैं. 2017 से पहले वो अपनी सांसदी का चुनाव कभी जीत तो सकीं थीं लेकिन पार्टी में उनकी पॉपुलैरिटी इतनी थी कि उनकी रैंकिंग शीर्ष नेताओं के बराबर थी और इसीलिए पार्टी सीट पर वो लगातार एमपी बनी रहीं. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी थी कि जब उनके नेतृत्व में 2017 का आम चुनाव हुआ तो वहां के न्यूज़ चैनलों ने इसे ‘जेसिंडामैनिया’ और ‘जेसिंडा इफ़ेक्ट’ कहा.

नके नेतृत्व में लेबर पार्टी ने 2017 में 9 साल बाद सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. कोरोना से बेतरीन ढंग से निपटने के बाद पिछले हफ्ते आये सर्वे में वो 59.5% पॉपुलैरिटी के साथ न्यूजीलैंड की सबसे पसंदीदा प्रधानमंत्री बतायी गयीं. फोर्ब्स मैगज़ीन ने 2019 में जेसिंडा को दुनिया का 38वां सबसे प्रभावशाली व्यक्ति माना और टाइम मैगज़ीन ने उन्हें टाइम परसन ऑफ द इयर के लिए शॉर्टलिस्ट किया.

2005 में गे राइट्स पर चर्च को लेकर मतभेद के चलते वो चर्च से हमेशा के लिए अलग हो गयीं. 2017 में उन्होंने ख़ुद को धर्म से पूरी तरह अलग करते हुए नास्तिक यानि कोई भी धर्म न मानने वाला घोषित कर लिया. उनकी परवरिश ईसाई परिवार में हुई. वो न्यूजीलैंड की पहली प्रधानमंत्री हैं जो प्राइड परेड में शामिल हुईं. एबॉर्शन लॉ को उन्होंने महिलाओं के पक्ष में बदला और इसे अपराध की श्रेणी से बाहर किया.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन की संजीदगी उस समय भी दिखी थी जब पिछले साल न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च शहर की मस्जिद में हुई फायरिंग में 51 मुस्लिम मारे गए थे. तब जेसिंडा ने गोली चलाने वाले को सीधे आतंकवादी कहा था, भटका हुआ अतिवादी नहीं. हमलावरों के खिलाफ आतंकवाद की धाराओं में ही मुकदमा चला. उस संकट के समय जेसिंडा को जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका तुम्हारी क्या मदद कर सकता है तो जेसिंडा ने कहा, ‘अगर कर सको तो पूरे मुस्लिम समुदाय के प्रति सहानुभूति और प्यार करो.’ इतनी आत्मीयता के साथ शायद ही किसी देश का प्रमुख किसी अल्पसंख्यक समुदाय के साथ खड़ा हुआ हो.

जेसिंडा का उस घटना के बाद मुस्लिम पीड़ितों से जाकर गले लगना, उन्हें अस्सलाम वालेकुम से संबोधित करना और उस घटना के बाद देश में गन लाइसेंस कानून को और कड़ा कर दिए जाने की प्रशंसा पूरी दुनिया में हुई. बुर्ज खलीफ़ा से जेसिंडा की एक पीड़ित मुस्लिम महिला को गले लगाते हुए एक तस्वीर भी प्रदर्शित की गई. इस घटना के बाद टाइम मैगज़ीन ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार तक मिलने की संभावना व्यक्त की. इस घटना ने उनकी पार्टी की लोकप्रियता न्यूजीलैंड में काफी बढ़ा दी.

जेसिंडा दुनिया के किसी देश की सबसे युवा (37 साल) प्रमुख बनी थीं. बेनज़ीर भुट्टो के बाद वो दूसरी ऐसी महिला हैं जो देश की मुखिया के तौर पर कार्यकाल के दौरान मां बनीं. उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के ख़त्म होने तक चाइल्ड पोवर्टी को आधा कर दिए जाने की ठानी है. उनके जनहित के कुछ निर्णयों के कारण उन्हें विपक्ष कटाक्ष के तौर पर कम्युनिस्ट कहता है.

source- the print hindi

https://hindi.theprint.in/opinion/socialist-minded-jacinda-ardern-who-freed-new-zealands-from-coronavirus-in-the-world/146179/

Popular posts from this blog

छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य

छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य इतिहास से प्राप्त साक्ष्यों से यह ज्ञात होता है कि मानव जीवन में नृत्य का महत्व आदिकाल से है, जो मात्र मनोरंजन  का साधन ना होकर अंतरिम उल्लास का प्रतीक है । भारत सम्पूर्ण विश्व में अपनी विशिष्ट संस्कृति हेतु विख्यात है। छत्तीसगढ़ भारत का अभिन्न अंग होने के साथ ही कलाओ का घर है जिसे विभिन्न कला प्रेमियों ने व्यापक रूप देकर इस धरा को विशिष्ट कलाओं से समृद्ध कर दिया है। इन लोक कलाओ में लोकनृत्य जनमानस के अंतरंग में उत्पन्न होने वाले उल्लास का सूचक है । जब मनुष्य को सुख की प्राप्ति होती है तो उसका अंतर्मन  उस उल्लास से तरंगित  हो उठता है ,और फिर यही उल्लास मानव के विभिन्न अंगों द्वारा संचालित होकर  नृत्य का रूप धारण करता है। किसी क्षेत्र विशेष का लोकनृत्य केवल हर्षोउल्लास  का परिचायक न होकर उस क्षेत्र के परम्परा  व संस्कृति का क्रियात्मक चित्रण होता है, जो स्व्यमेव  एक विशिष्ट परिचय समाहित किए होता  है। छत्तीसगढ़ में नृत्य की विभिन्न विधाएं है जो विभिन्न अवसरों पर किए जाते है। यहां हम निम्न नृत्य विधाओं पर च...

दंडकारण्य का पठार

दंडकारण्य का पठार दंडकारण्य का पठार  यह छत्तीसगढ़ के दक्षिण दिशा में है। यह छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक दृष्टि से सबसे अधिक समृद्ध प्रदेश है। इस क्षेत्र का क्षेत्रफ़ल 39060 वर्ग किलोमीटर है। यह छत्तीसगढ़ के कुल क्षेत्रफल का 28.91 प्रतिशत है। इस पठार  का विस्तार कांकेर ,कोंडागांव ,बस्तर ,बीजापुर ,नारायणपुर ,सुकमा जिला  तथा मोहला-मानपुर तहसील तक है।  इसका निर्माण धारवाड़ चट्टानों से हुआ है।  बीजापुर तथा सुकमा जिले में बस्तर के मैदान का विस्तार है। यहाँ की सबसे ऊँची चोटी नंदी राज (1210 मीटर ) है जो की बैलाडीला में स्थित है।   अपवाह तंत्र  यह गोदावरी अपवाह तंत्र का हिस्सा है। इसकी सबसे प्रमुख नदी इंद्रावती नदी है। इसकी लम्बाई 286 किलोमीटर है। इसका उद्गम मुंगेर पर्वत से होता है। यह भद्राचलम के समीप गोदावरी नदी में मिल जाती है। इसकी प्रमुख सहायक नदी नारंगी ,शंखनी -डंकिनी ,मुनगाबहार ,कांगेर आदि है।  वनस्पति  यहाँ उष्णकटिबंधीय आद्र पर्णपाती वन पाए जाते है। इस क्षेत्र में साल वृक्षों की बहुलता है इसलिए इसे साल वनो का द्वीप कहा जाता है। यहाँ उच्च स्तर के स...

छत्तीसगढ़ की भू-गर्भिक संरचना

  छत्तीसगढ़ की भू-गर्भिक संरचना   किसी भी राज्य मे पाए जाने वाले मिट्टी,खनिज,प्रचलित कृषि की प्रकृति को समझने के लिए यह आवश्यक है की उस राज्य की भौगोलिक संरचना को समझा जाए ।  छत्तीसगढ़ का निर्माण निम्न प्रकार के शैलों से हुआ है - आर्कियन शैल समूह  धारवाड़ शैल समूह  कड़प्पा शैल समूह  गोंडवाना शैल समूह  दक्कन ट्रैप शैल समूह  आर्कियन शैल समूह    पृथ्वी के ठंडा होने पर सर्वप्रथम इन चट्टानों का निर्माण हुआ। ये चट्टानें अन्य प्रकार की चट्टानों हेतु आधार का निर्माण करती हैं। नीस, ग्रेनाइट, शिस्ट, मार्बल, क्वार्टज़, डोलोमाइट, फिलाइट आदि चट्टानों के विभिन्न प्रकार हैं। यह भारत में पाया जाने वाला सबसे प्राचीन चट्टान समूह है, जो प्रायद्वीप के दो-तिहाई भाग को घेरता है। जब से पृथ्वी पर मानव का अस्तित्व है, तब से आर्कियन क्रम की चट्टानें भी पाई जाती रही हैं। इन चट्टानों का इतना अधिक रूपांतरण हो चुका है कि ये अपना वास्तविक रूप खो चुकीं हैं। इन चट्टानों के समूह बहुत बड़े क्षेत्रों में पाये जाते हैं।   छत्तीसगढ़ के 50 % भू -भाग का निर्माण...