छत्तीसगढ़ करंट अफेयर्स (may 21,2020- may 31,2020)
A.बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सरकंडा, बिलासपुर (स्थापना 2001 – 2002)
B.राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र अंबिकापुर जिला - सरगुजा (स्थापना 2001 – 2002)
C.शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय जगदलपुर जिला बस्तर (स्थापना 2001 – 2002)
D.संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र जिला कवर्धा (स्थापना 2001 – 2002)
उत्तर - C
विशेष - इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है। विवि के अंतर्गत संचालित शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर को लघु धान्य फसलों के अनुसंधान के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने देश के सर्वश्रेष्ठ केंद्र का पुरस्कार दिया है। यह उपलब्धि लगातार दूसरी बार हासिल हुई है।
बता दें कि 28 मई से दो दिवसीय अखिल भारतीय ज्वार एवं लघु धान्य वार्षिक संगोष्ठी आयोजित है। इसमें शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र जगदलपुर को लघु धान्य फसलों में वर्ष 2017 से 2020 तक किये गए अनुसंधान, प्रसाद, बीजोत्पादन, फसल प्रदर्शन, किस्म प्रजनन आदि में विशिष्ट कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ केंद्र का अवार्ड दिया गया। भारत सरकार के सचिव कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी समेत देश भर के अनुसंधान केंद्रों के वैज्ञानिक शामिल हुए।
2) निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ में बनी कौन सी शार्ट फिल्म को अमेरिका की ऑनलाइन चैनल बी- बॉप में प्रदर्शित किया जा रहा है?
1 द गोल्ड एंड द चिकन स्टोरी
2 स्पि्लटिंग शोल्डर्स
A केवल (1)
B केवल (2)
C दोनों
D दोनों नहीं
विशेष - छत्तीसगढ़ में बनी शार्ट फिल्म 'द गोल्ड एंड द चिकन स्टोरी' का प्रदर्शन अमेरिका के ऑनलाइन चैनल में किया जा रहा है। इसमें शहर के मंजे हुए कलाकार यशवंत आनंद गुप्ता, नीरज उके और सुरभि श्रीवास्तव ने सशक्त भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म के निर्देशक रूपेश प्रसाद की फिल्म पहले भी कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हो चुकी है।
फिल्म के कलाकार यशवंत ने बताया कि इस फिल्म का चयन न्यूयार्क में होने वाले फिल्म फेस्टिवल के लिए किया गया था परंतु कोविड-19 के कारण जून जुलाई में होने वाला यह फेस्टिवल टल गया। जिसके बाद अमेरिका के एक टीवी चैनल बी-बॉप में इसका प्रदर्शन किया जा रहा है। यशवंत आनंद गुप्ता, नीरज और सुरभि सक्रिय रूप से रंगमंच से जुड़े हुए हैं और पिछले 6 वर्षों से रंगमंच के साथ-साथ फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। लगभग एक महीने तक अन्य कलाकारों के साथ मिलकर इस फिल्म की तैयारी की जिसके बाद गरियाबंद के घने जंगल में इस फिल्म की शूटिंग की गई।
भोजपुरी के 25 कलाकारों ने किया है काम
फिल्म की कलाकार सुरभि ने बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ की सभ्यता यहां के रीति रिवाज को दर्शाती है। फिल्म के सिनेमेटोग्राफी अविनाश बावनकर ने की है। इस फिल्म के निर्माता डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर ने बताया की फिल्म में छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के 25 कलाकारों ने काम किया है। जिनके साथ ही राजनांदगांव के तीनों कलाकारों यशवंत, नीरज और सुरभि के अभिनय की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे और कलाकारों की जरूरत हमारी इंडस्ट्री में है, ताकि हम ऐसे ही अच्छी फिल्में बना सके।
3) छत्तीसगढ़ में 17 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्टेडियम का निर्माण कहां किया जा रहा है?
A दुर्ग
B राजनांदगांव
C रायपुर
D बिलासपुर
विशेष - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय के पास करीब 17 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टेनिस एकेडमी एवं टेनिस स्टेडियम के लिए भूमि का आबंटन किया है।
# खेल विकास प्राधिकरण का गठन - 8 जून 2020
# खेल विकास प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष - माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
# उपाध्यक्ष - खेल मंत्री उमेश पटेल
4) वर्तमान में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A सुनील ओटवानी
B अनिमेष तिवारी
C डॉ वीणा नायर
D नरेश कुमार
विशेष - छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में पैरवी करने के लिए शासन की ओर से महाधिवक्ता कार्यालय में नई नियुक्तियां की गई हैं. इनमें एक अतिरिक्त महाधिवक्ता और दो उप महाधिवक्ता की नियुक्ति की गई है. विधि और विधायी कार्य विभाग की ओर से प्रमुख सचिव नरेश कुमार चंद्रवंशी की ओर से जारी आदेश में अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर सुनील ओटवानी और उप महाधिवक्ता के पद पर अनिमेष तिवारी और डॉ. वीणा नायर की नियुक्ति की गई है. आदेश में नए नियुक्त सहायक और उप महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ विधि विभाग मैनुअल संबंधी प्रावधानों व समय-समय पर नियुक्ति संबंधी जारी संशोधनों से शासित होंगे, इसके अलावा दोनों पक्ष कभी भी यह संविदा समाप्त करने के लिए स्वतंत्र होंगे।
छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता - सतीश चन्द्र वर्मा
5) छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा बेरोजगारों के लिए कौन सा मोबाईल एप तैयार किया गया है?
A रोजगार एप
B सीजी जॉब एप
C सरकारी नौकरी एप
D रोजगार संगी एप
विशेष - कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण काल में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित मोबाईल एप रोजगार देने वाली संस्थाओं, व्यक्तिविशेष और कौशल प्रशिक्षित युवाओं के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम कर रहा है.
छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार रोजगार संगी मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शहरों में स्थित उद्योग में स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं. जिसमें वो अपने संस्था में आवश्यक कुशल श्रमिकों का विवरण दे सकते हैं.
साथ ही मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षित युवा स्वयं को पंजीकृत कर जिले एवं राज्य में उपलब्ध रोजगार के अवसर की जानकारी ले सकते हैं।
6) अमेरिका के कैलिफोर्निया से भी अद्भुत फर्टीलिटी कल्ट छत्तीसगढ़ के कौन से जिले से प्राप्त हुआ है?
A गरियाबंद
B धमतरी
C बस्तर
D जशपुर
विशेष - जशपुर में पुरापाषाण युग से जुड़े कुछ ऐसे मानव जननांग (फर्टीलिटी कल्ट) के भित्त चित्र पाए गए हैं जो सिर्फ अमेरिका के कैलिफोर्निया में सामने आए हैं। हालांकि जशपुर में इसकी संख्या अधिक है। इसे लेकर शोध कर रहे शोधार्थियों का दावा है कि इस शोध के बाद भारत के साथ विश्व के इतिहास का अध्याय बदल जाएगा।
झारखंड निवासी अंशुमाला तिर्की, अक्षय घूमे व बालेश्वर कुमार बेसरा तीनों जशपुर में भित्त चित्र पर शोध कर रहे हैं। तीनों का दावा है कि जशपुर के जयमरगा और देशदेखा में जो पुरापाषाण युगीन गुफाएं व भित्त चित्र मिले हैं वे इस युग के अध्याय को नए सिरे से लिपिबद्ध करने इतिहासकारों को मजबूर कर देंगे। प्रेस कॉन्फ्रेस में शोधार्थियों ने बताया कि देशदेखा में आदिमानव के जो भित्ति चित्र मिले हैं उनमें मनुष्य के यौनांगों का चित्रण होने के साथ महिलाओं के मासिक धर्म को भी दर्शाया गया है। इन भित्त चित्रों से स्पष्ट होता है कि पुरापाषाण युग के आदिमानव को अपनी शारीरिक रचना के संबंध में ज्ञान था। इतिहास में इस तरह के चित्र को फर्टिलिटी कल्ट के नाम से जाना जाता है। इस तरह के कल्ट अमेरिका के कैलिफोर्निया में पाए गए हैं। लेकिन जशपुर में इसकी संख्या अधिक है।
7) मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने बस्तर विश्व विद्यालय को किसके नाम पर करने का ऐलान किया है?
A शहीद गुंडाधुर
B शहीद वीर नारायण सिंह
C नंदकुमार पटेल
D महेंद्र कर्मा
विशेष - झीरम श्रद्धांजलि दिवस में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं तथा वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में सुबे के मुखिया भी पहुंचे और उन्होंने दिवंगतों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए.
झीरम श्रद्धांजलि दिवस में श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 25 मई को अब छत्तीसगढ़ झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में सदैव स्मरण करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं का न होने का एहसास तो हम सभी काँग्रेसजनों को हर पल- हर क्षण होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ को लेकर उनकी दूरदर्शिता भी हमें प्रतिदिन कार्य करने को प्रेरित करती है। वे आज भी हमारा संबल हैं.
सीएम भूपेश ने कहा कि झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर हम उन जवानों को भी नमन करते हैं जिन्होंने उस काले दिन अपनी जान गंवाई। साथ में अब तक नक्सलवादी हिंसा में जान गंवाने वाले जवानों और नागरिकों को भी श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं। इस अवसर पर मुखिया ने बस्तर विश्वविद्यालय के नए नाम का ऐलान करते हुए कहा अब बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर हम सबके वरिष्ठ नेता शहीद स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के नाम से बस्तर विश्वविद्यालय जाना जाएगा।
8) छत्तीसगढ़ सरकार ने किस तारीख को "झीरम श्रद्धांजलि दिवस" के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
A 22 मई
B 23 मई
C 24 मई
D 25 मई
Ans - D
विशेष - छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 मई को हर वर्ष 'झीरम श्रद्धांजलि दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में शनिवार को अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया. अब हर वर्ष 25 मई को शासकीय और गैर शासकीय कार्यालयों में झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और राज्य को फिर से शांति का टापू बनाने की शपथ ली जाएगी.
9) अचानकमार टाईगर रिजर्व में दिखा ब्लैक पैंथर यह कौन से जिले में स्थित है ?
A कवर्धा
B मुंगेली
C गौरेला पेंड्रा मरवाही
D रायगढ़
विशेष - स्थापना - 1975 , क्षेत्रफल - 551.55 वर्ग किमी
10) छत्तीसगढ़ में कौन से तारीख को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है?
A 20 मई
B 24 मई
C 21 मई
D 23 मई
Ans - C
11) छत्तीसगढ़ में किसकी खेती को कृषि का दर्जा मिलेगा ?
उत्तर - लाख
विशेष - छत्तीसगढ़ में लाख की खेती को अब कृषि का दर्जा मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाख की खेती को फायदेमंद बनाने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा इस संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को उपयुक्त और किसानों के लिए लाभकारी मानते हुए अपनी सहमति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने कृषि, वन और सहकारिता विभाग को लाख और इसके जैसी अन्य लाभकारी उपज को कृषि में शामिल करने का प्रस्ताव मंत्रीपरिषद की बैठक में रखने के निर्देश दिए हैं।
Comments
Post a Comment