संघ लोक सेवा तथा अन्य राज्यों के द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षाओ में लेखन कला का अत्यंत महत्व होता है.लेखन कला में पारंगत होने के लिए विषय की अच्छी समझ के साथ-साथ लेखन कला का नियमित अभ्यास भी आवश्यक होता है।
इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए इस ब्लॉग के माध्यम से नियमित लेखन कला के अभ्यास के लिए प्रश्नो का संकलन प्रस्तुत किया जायेगा। कुछ प्रश्नो का मॉडल उत्तर यहाँ पर दिया जाएगा तथा शेष प्रश्नो का उत्तर आप कमेंट बॉक्स पर या ईमेल के माध्यम से दे सकते है।
आपके उत्तर में आवश्यक सुधार के साथ आपके ईमेल पर रिप्लाई कर दिया जाएगा।
इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए इस ब्लॉग के माध्यम से नियमित लेखन कला के अभ्यास के लिए प्रश्नो का संकलन प्रस्तुत किया जायेगा। कुछ प्रश्नो का मॉडल उत्तर यहाँ पर दिया जाएगा तथा शेष प्रश्नो का उत्तर आप कमेंट बॉक्स पर या ईमेल के माध्यम से दे सकते है।
आपके उत्तर में आवश्यक सुधार के साथ आपके ईमेल पर रिप्लाई कर दिया जाएगा।
भाभारत का आधुनिक इतिहास , CGPSC (मुख्य परीक्षा ),पेपर 1 (मॉडल प्रश्न )
भारत में यूरोपीय शक्तियों का आगमन
निम्न प्रश्नो के उत्तर 100 शब्दो में दीजिए
- भारत में फ़्रांसिसी शक्ति के उत्थान एवं पतन पर प्रकाश डालिए ?
- आंग्ल - फ़्रांसिसी संघर्ष में अंग्रेजो की सफलता का क्या कारण था ?
- अंग्रेज तथा फ्रांसीसियों में हुए कर्नाटक के तीन युद्धों के कारण तथा परिणाम बताइये ?
आप अपने उत्तर को कमेंट बॉक्स में प्रकाशित या ईमेल कर सकते है। आपके उत्तर की समीक्षा चयनित उम्मीदारों के साथ-साथ अनुभवी शिक्षकों के द्वारा की जाएगी।
EMAIL civilcorner24@gmail.com